17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह घट रहे कोविड के नए मामले, एक्टिव केस को लेकर भी नई खबर

कोविड—19

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Feb 02, 2022

virus.jpg

,,


जयपुर. प्रदेश में बुधवार को कोविड—19 के 8428 नए मामले सामने आए और 22 की मौत दर्ज की गई है। जयपुर जिले में सर्वाधिक 1944 नए मामलों के साथ 5 मौतें हुई हैं। इसके अलावा 3 भरतपुर, 2—2 गंगानगर, झुंझुनूं और राजसमंद सहित 1—1 मौत अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, जोधपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर जिले में हुई है। 24 घंटे के दौरान 58880 नई जांचों पर संक्रमण दर 14.31 और 12839 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 94.43 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1221061, कुल मृतक 9310 और एक्टिव केस 58603 हैं। नए मामलों में गिरावट आ रही है, वहीं एक्टिव केस भी घट रहे हैं। हालांकि मौतों की संख्या अभी भी प्रतिदिन चिंताजनक तौर पर 20 से अधिक बनी हुई है।

जयपुर के अलावा 599 जोधपुर, 509 गंगानगर, 433 उदयपुर, 390 अलवर, 380 अजमेर, 375 डूंगरपुर, 328 राजसमंद, 285 सीकर, 276 कोटा, 251 झुंझुनूं, 229 चित्तोड़गढ़, 222 नागौर, 177 बांसवाड़ा, 174 भरतपुर, 173 पाली, 172 बीकानेर, 157 चूरू, 155 सिरोही, 153 भीलवाड़ा, 142 प्रतापगढ़, 140 टोंक, 124 सवाईमाधोपुर, 119 झालावाड़, 102 हनुमानगढ़, 94 बारां, 74 बूंदी, 74 धोलपुर, 70 बाड़मेर, 44 जैसलमेर, 28 दौसा, 22 करौली और 13 जालोर जिले में मिले हैं।

...

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 18031902
कुल पॉजिटिव 1221061
रिकवर एवं डिस्चार्ज 1153148
कुल मौत 9310

जयपुर के अलावा 599 जोधपुर, 509 गंगानगर, 433 उदयपुर, 390 अलवर, 380 अजमेर, 375 डूंगरपुर, 328 राजसमंद, 285 सीकर, 276 कोटा, 251 झुंझुनूं, 229 चित्तोड़गढ़, 222 नागौर, 177 बांसवाड़ा, 174 भरतपुर, 173 पाली, 172 बीकानेर, 157 चूरू, 155 सिरोही, 153 भीलवाड़ा, 142 प्रतापगढ़, 140 टोंक, 124 सवाईमाधोपुर, 119 झालावाड़, 102 हनुमानगढ़, 94 बारां, 74 बूंदी, 74 धोलपुर, 70 बाड़मेर, 44 जैसलमेर, 28 दौसा, 22 करौली और 13 जालोर जिले में मिले हैं। प्रदेश में बुधवार तक 9.40 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें से 18 वर्ष से अधिक आयु के 9.01 करोड़ हैं। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 29.84 लाख किशोर किशोरियों को भी डोज लगाई जा चुकी है। अब तक 9.43 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रिकोशन डोज लगाई गई है। इसके अलावा हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्रिकोशन डोज लगाई जा रही है।