21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब खूब फैला कोरोना और खूब खपी दवाइयां, तब दवा कारोबार में यह हुआ कारनामा

कोविड महामारी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Feb 16, 2022

Farma

Medicines

विकास जैन
जयपुर. करीब दो साल से कोविड महामारी की पीड़ा झेल रहे प्रदेश में दवाओं का इस्तेमाल आम जनता ने खूब किया और यह कारोबार भी खूल फला फूला। लेकिन इस दौरान औषधि नियंत्रण संगठन की ओर से दवाओं की जांच और निगरानी के लिए लिए गए ज्यादातर सैंपल मानक बताकर पास किए गए। पिछले तीन सालों के दौरान इनमें करीब 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई और अमानक प्रतिशत 3.43, 2.93 और 2.93 प्रतिशत तक रह गया।

संगठन की ओर से 2008 से 2021 तक सालाना लिए गए नमूनों मे ऐसा पहली बार हुआ है, जब अमानक नमूनों का प्रतिशत लगातार 3 प्रतिशत से नीचे रहा। यह आंकड़े इसलिए भी हैरत भरे हैं, क्योंकि कोरोना काल से पहले 2017—18 में अमानक प्रतिशत करीब 8 प्रतिशत तक दर्ज किया जा चुका है। 2018—19 में भी मामूली कमी के साथ यह 6.42 रहा। गौरतलब है कि प्रदेश मे दवाओं का सालाना कारोबार करीब 20 हजार करोड़ का है।

9 बार 4 प्रतिशत से अधिक

2008—09 से 2021—22 के दौरान 9 बार अमानक का आंकड़ा 4 प्रतिशत से अधिक पहुंचा। 2018—19 तक यह इसी तरह चला, लेकिेन कोरोना काल शुरू होते ही यह तेजी से गिरा और 4 प्रतिशत से नीचे पहुंच गया, जो गत वर्ष तक बरकरार रहा। हालांकि अमानक नमूनों का सबसे कम प्रतिशत 2013—14 में 1.80 प्रतिशत रहा। इसके बाद 2014—15 में 2.63 रहा। लेकिन इसके बाद इनमें फिर बढ़ोत्तरी होना शुरू हो गया।

अधिक पास नमूनों के मायने..जांच जरूरी

. संगठन के लिए भी यह जांच का विषय है कि अकस्मात इतने नमूने पास कैसे हो गए और प्रदेश में अमानक का प्रतिशत इतना कैसे गिरा..

. संगठन के सूत्रों के अनुसार कोई भी दवा नमूना यदि फेल होता है तो संबंधित निर्माता कंपनी उसे चुनौती दे सकती है..ऐसे में यदि यह मामला कोर्ट में जाता है तो वह नमूना लेने वाले अधिकारी को ही लगातार कोर्ट के चक्कर लगाने होते हैं, फिर भले ही उसकी पोस्टिंग बदल चुकी हो..इससे बचने के लिए भी यह तरीका अपनाए जाने की आशंका है..

इस तरह सामने आई आंकड़ों से तस्वीर

2008—09
कुल सैंपल 1774
अमानक 114
अमानक प्रतिशत 6.42

2009—10
1965
85
4.32

2010—11
2135
137
6.41

2011—12
2031
133
6.54

2012—13
1820
90
4.94

2013—14
4109
74
1.80

2014—15
3987
105
2.63

2015—16
4152
197
4.74

2016—17
4303
182
4.22

2017—18
4149
300
7.23

2018—19
3207
206
6.42

2019—20
5619
193
3.43

2020—21
5288
155
2.93

2021—22
5288
155
2.93

...

अमानक नमूनों के प्रतिशत में उतार चढ़ाव तो होता है। कुछ सालों में यह अंतर इतना क्यों आ रहा है..इसे हम दिखवाएंगे।
अजय फाटक, औषधि नियंत्रक, राजस्थान