26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामगंज भीड़ मामले में हमलावर हुई भाजपा, नेता बोले कोरोना एडवाइजरी की गहलोत सरकार और उनके नुमाइंदों ने ही धज्जियां उड़ाई

रामगंज क्षेत्र से सोमवार को निकले एक जनाजे में उमड़ी भीड़ को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। मामले को लेकर गहलोत सरकार मंगलवार को भाजपा नेताओं के निशाने पर रही। भाजपा ने इसे सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 01, 2021

रामगंज भीड़ मामले में हमलावर हुई भाजपा, नेता बोले कोरोना एडवाइजरी की गहलोत सरकार और उनके नुमाइंदों ने ही धज्जियां उड़ाई

रामगंज भीड़ मामले में हमलावर हुई भाजपा, नेता बोले कोरोना एडवाइजरी की गहलोत सरकार और उनके नुमाइंदों ने ही धज्जियां उड़ाई

जयपुर।

रामगंज क्षेत्र से सोमवार को निकले एक जनाजे में उमड़ी भीड़ को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। मामले को लेकर गहलोत सरकार मंगलवार को भाजपा नेताओं के निशाने पर रही। भाजपा ने इसे सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कोरोना एडवाइजरी की धज्जियां गहलोत सरकार और उनके नुमाइंदों ने उड़ाई है। रामगंज में जो दृशय दिखा है। यह पहला मसला नहीं था। सरकार में एक मंत्री के पिताजी के जनाजे में इस तरीके से लोग इकट्ठा हुए थे। ऐसी अनेकों घटनाएं कांग्रेस के लोगों के उपस्थिति में हुई है। कांग्रेस जिम्मेदार लोग शादियों में बिना मास्क के शिरकत करते थे, जिसकी वजह से संक्रमण बड़ी तादाद में फैला और इसे सरकार रोक नहीं पाई। लॉक डाउन के लंबे—लंबे नाम रखे गए, लेकिन अनुपालना सख्ती से नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिस सरकार का इकबाल खत्म होता है और मुखिया निरपेक्ष नहीं होता है। इस तरीके की घटना होती रहती हैं। कल की घटना तुष्टिकरण की घटना है। बसेड़ी में विधायक ने सुंदरकांड का पाठ किया तो उन्हें गिरफ्तार किया गया। जबकि मंत्री के यहां मामला दर्ज करके लीपापोती की गई। सरकार में इमान होता तो यह घटना नहीं होती।

फिर ईद का जुलूस क्यों रोका गया ?-कटारिया

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि रामगंज में अतिम यात्रा में जन प्रतिनिधियों की मैजूदगी में जिस प्रकार से सरकार की नाक के नीचे राजधानी में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। हम सरकार से जानना चाहते हैं फिर ईद का जुलूस क्यों रोक गया ? हमारे मुनि की मृत्यु हई थी और गांव में उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोग आए तो उन्हें भगाने के लिए आपने दुनियाभर पुलिस लगा दी। धर्म तो सभी के रूप में समान हीं होते हैं। एक धर्म विशेष के लोगों को इस प्रकार की छूट देने की सरकार की मानसिकता क्या बताती है। क्या दूसरें लोगों की धर्म गुरुओं के प्रति आस्था कम है, इसलिए नहीं आते। सीएम खुद देखें कि उनके जन प्रतिनिधि इस प्रकार के कार्यक्रम में उपस्थित रहते हैं। सीएम ने जो कोरोना की गाइडलाइन बनाई उसकी धज्जियां उड़ी है।

तुष्टिकरण की राजनीति करती है कांग्रेस-राज्यवर्धन

जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि मरने वालों के प्रति हम संवेदना प्रकट करते हैं। लेकिन जनाजे में जो भीड़ उमड़ी यह तुष्टिकरण की राजनीति है। अलग-अलग समुदाय के लिए अलग-अलग कानून है। ये कांग्रेस की राजनीत रही है। जहां-जहां कांगेस की सरकार रही है, वहां-वहां ये लोगतुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। कल हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ इसका खुला सबूत है। कोविड खत्म नहीं हुआ है और ना ही कोविड समुदाय या धर्म देखता है। कानून सभी के लिए समान होना चाहिए। तुष्टिकरण की हम खिलाफत करते हैं।