
राजस्थान में मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट, डब्ल्यूएचओ ने दी यह चेतावनी
— प्रदेश के बीकानेर में सामने आया पहला मामला, मचा हड़कंप
जयपुर। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। मौतों का सिलसिला भी कम हो रहा है। हालांकि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अबतक 51 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राजस्थान के बीकानेर में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला मिला है। केंद्र सरकार इस खतरे को लेकर सतर्क है। केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर 8 राज्यों को इसके खतरे के प्रति आगाह किया है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा है कि कोरोना वायरस का भारत में पहली बार पाया गया 'डेल्टा' स्वरूप अब तक का सबसे संक्रामक प्रकार है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने चेतावनी दी है कि अब यह स्वरूप कम से कम 85 देशों में फैल रहा है। वहीं गरीब देशों में टीके की अनुपलब्धता डेल्टा स्वरूप के प्रसार में सहायक सिद्ध हो रही है।
मंत्रिपरिषद ने जताई डेल्टा प्लस वैरिएंट पाए जाने पर चिंता
राजस्थान में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी मंत्रियों ने शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में राजस्थान में पहला मामला आने पर कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर विशेष मंथन हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनौति के लिए राजस्थान सरकार तैयार है और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि सभी मंत्रियों ने इस वैरिएंट से पीड़ित जहां भी मिले, उसके आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आने-जाने पर रोक लगाए जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस वैरिएंट को फैलने से रोकने का रोडमैप तैयार किया जाए और सभी सतर्कता उपाय अपनाएं जाएं।
अब अनलॉक 3 पर भी दिख सकता है असर
राजस्थान में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिलने पर अब अनलॉक 3 में मिलने वाली छूट को लेकर भी संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार व्यापारियों को कुछ और राहत दे सकती हैं। हालांकि अब वैरिएंट को देखते हुए कुछ छूटों पर पुनर्विचार किया जा सकता है।
Published on:
26 Jun 2021 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
