24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona : जिला कलेक्ट्रेट Jaipur में 24 घंटे काम करेगा वॉर रूम

- फोन नंबर 0141-2204475 एवं 0141-2204476 पर किया जा सकेगा संपर्क— विभिन्न विभागों के 15 से अधिक अधिकारी करेंगे समस्याओं का समाधान

less than 1 minute read
Google source verification
Corona : जिला कलेक्ट्रेट Jaipur में 24 घंटे काम करेगा वॉर रूम

Corona : जिला कलेक्ट्रेट Jaipur में 24 घंटे काम करेगा वॉर रूम

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण एवं लॉक डाउन से आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्ट्रेट जयपुर ( district collectorate jaipur ) में वॉर रूम ( War Room ) राउंड द क्लॉक काम करेगा। इसमें चिकित्सा, रसद, बिजली, पानी, पशुपालन जैसे करीब 15 विभागों के अधिकारी सातों दिन 24 घंटे कार्य कर प्राप्त शिकायतों का तुरंत निराकरण करेंगे।

वॉर रूम के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ अशोक कुमार है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना आपदा के दौरान पूर्व स्थापित कन्ट्रोल रूम का दायरा बढाकर वॉर रूम बनाया गया है। भोजन, चिकित्सा या अन्य किसी आवश्यकता और समस्याओं के लिए शिकायतों पर काम होगा। यहां पर कोई भी नागरिक वॉर रूम के नम्बरों 0141-2204475/76 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकता है।
एडीएम अशोक कुमार ने बताया कि वॉर रूम के संचालन और शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए गए है। बैठक के बाद अधिकारियों ने अपनी—अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। मंगलवार को आई शिकायतों का निस्तारण कर लिया गया है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग