
जयपुर. नाहरगढ़ जैविक उद्यान में कोरोना महामारी की दस्तक के बाद अब हिंगोनिया गौशाला में भी गायों की रेंडम सैम्पलिंग की मांग उठने लगी है। ग्रेटर नगर निगम के पशु संरक्षण और नियंत्रण समिति अध्यक्ष अरुण वर्मा ने महापौर सौम्या गुर्जर से इसकी मांग की है। इस आशय को लेकर उन्होंने महापौर को पत्र भेजा है। साथ ही उन्होंने इसके लिए नोटशीट भी लिखी है। निगम के पशु प्रबंधन शाखा के चिकित्सकों के अनुसार अभी तक गायों में संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है। वर्मा ने बताया कि नाहरगढ़ जैविक उद्यान में शेर त्रिपुर कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। ऐसे में गौशाला में संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। यहां पर 12 हजार से अधिक गौवंश हैं। इनकी रेंडम सैम्पलिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों के लिए यहीं पर टीकाकरण की व्यवस्था कराने की मांग भी उन्होंने की है।
इसे भी फोलो करने को कहा
-यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी संक्रमित कार्मिक गौशाला में प्रवेश नहीं करे।
-शहर से पकड़कर लाए जाने वाले गौवंश को 15 दिन तक अलग से एक बाड़े में रखा जाए।
-कोरोना को ध्यान में रखते हुए गौशाला में पहले से ही संक्रमित गौवंश को अलग रखकर इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं विकसित की जाएं।
Published on:
22 May 2021 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
