29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीबी जांचने वाली मशीन से होगी ‘कोरोना’ जांच, सिर्फ 1 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

प्रदेश में कोविड-19 ( Covid 19 ) की जांच अब टीबी ( TB ) की जांच करने वाली सीबीनाट मशीन से भी होगी। जिसकी रिपोर्ट लगभग 1 घंटे में ही मिल जाएगी...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Apr 29, 2020

बनारस में कोरोना के दो नए मरीज मिले, जिस दुकानदार की Covid 19 से हुई थी मौत, उसकी पत्नी-बहू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

बनारस में कोरोना के दो नए मरीज मिले, जिस दुकानदार की Covid 19 से हुई थी मौत, उसकी पत्नी-बहू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

जयपुर। प्रदेश में कोविड-19 ( Covid 19 ) की जांच अब टीबी ( TB ) की जांच करने वाली सीबीनाट मशीन से भी होगी। जिसकी रिपोर्ट लगभग 1 घंटे में ही मिल जाएगी। विभिन्न जिलों में से मंगवाकर 8 सीबीनाट मशीनें 4 मेडिकल कॉलेजों एसएमएस जयपुर, एसएन जोधपुर, पीबीएम अस्पताल बीकानेर एवं न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में लगवाई जा रही है।

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि इस मशीन से एक समय में अधिकतम 4 सैंपल की जांच की जा सकती है। यह जांच आरटीपीसीआर पद्धति पर आधारित है।

उधर टीबी रोगियों को दवा प्राप्त करने में हो रही असुविधा को देखते हुए सभी टीबी रोगियों को 1 माह की दवा उपलब्ध कराई जाएगी। टीबी कार्यक्रम में पंजीकृत नहीं होने की स्थिति में भी यह दवा मिलेगी।

वहीं दूसरी ओर उम्मीद और राहत के बीच प्रदेश में चिंता भी बढ़ रही है। क्योंकि कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मौतों का सिलसिला भी बरकरार है। प्रदेश में कोरोना वायरस के मंगलवार को 102 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें से 26 पॉजिटिव जयपुर और 25 संक्रमित जोधपुर के हैं। वहीं मंगलवार को कोटा में श्रीपुरा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इसी तरह जोधपुर में बंबा मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 52 लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को सामने आए नए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2364 तक पहुंच गई है।