24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में कोरोना वायरस रामगंज से निकलकर अन्य क्षेत्रों में पहुंचा, तीन थाना क्षेत्रों में और लगाया कर्फ्यू

भट्टा बस्ती, लालकोठी और आदर्श नगर थाना क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लगा कर्फ्यू  

less than 1 minute read
Google source verification
a3.jpg

मुकेश शर्मा / जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढऩे के साथ कफ्र्यू क्षेत्र का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। परकोटा के अलावा सोमवार को आदर्श नगर, लालकोठी और भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में कफ्र्यू लगा दिया गया है। इन क्षेत्रों में भी भी कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। इससे पहले सात थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया गया था। तब पूरा परकोटा क्षेत्र कफ्र्यू के दायरे में था।

पुलिस कमिश्रर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आदर्श नगर थाना क्षेत्र में घाटगेट स्थित अमृतपुरी, लालकोठी थाना क्षेत्र में मोती डूंगरी रोड स्थित मर्दान खां की गली और भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में नूरानी मस्जिद के पास एक किलोमीटर क्षेत्र में और कफ्र्यू लगाया गया है। जबकि परकोटा क्षेत्र का कफ्र्यू जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कमिश्ररेट के अन्य क्षेत्रों में लॉक डाउन की सख्ती से पालना कराई जाएगी। लोग घरों में ही रहें। बिना काम बाहर निकलने पर पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।