18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CORONA: सरकार एक्शन मोड पर, चिंतन शुरू, लोगों की लापरवाही पड़ रही भारी

CORONA: जयपुर . कोरोना को लेकर केन्द्र और राज्य सरकारें एक बार फिर से चिंतित नजर आ रही है। कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही ने नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा कर दिया है।

2 min read
Google source verification
corona

Corona Positivity Rate Increased In Delhi Govt May Imposed Mask Rule Again

CORONA: जयपुर . कोरोना को लेकर केन्द्र और राज्य सरकारें एक बार फिर से चिंतित नजर आ रही है। कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही ने नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा कर दिया है।
कोरोना को लेकर पूर्व में कई तरह की गाइड लाइन जारी हुई, लेकिन आमतौर पर देखा यही जाता है कि जब कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजाें की संख्या बढ़ने लगती है तभी लोगों को कोरोना की गाइड लाइन याद आती है। पिछले दिनों देश में कोरोना के नए मरीज बढ़े हैं। राजस्थान में भी कोविड के मरीज ज्यादा सामने आ रहे हैं।
राजस्थान में भी एक दिन में आए 50 मामले
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते अब केन्द्र सरकार और राजस्थान सरकार एक्शन मोड पर है। जानकारों के अनुसार कोरोना की रोकथाम और बचाव के संबंध में जल्द ही एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। बीते 24 घंटे में राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण के 50 के सामने आए हैं। अकेले राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के 30 केस सामने आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।

राजस्थान का हाल
दिनांक - कुल केस
17 अप्रेल - 9
18 अप्रेल - 12
19 अप्रेल - 23
20 अप्रेल - 25
21 अप्रेल - 14
22 अप्रेल - 34
23 अप्रेल - 18
24 अप्रेल - 15
25 अप्रेल - 30
26 अप्रेल - 50

जयपुर में यूं बढ़ रहा है कोरोना
दिनांक - कुल केस
17 अप्रेल - 8
18 अप्रेल - 11
19 अप्रेल - 18
20 अप्रेल - 21
21 अप्रेल - 12
22 अप्रेल - 31
23 अप्रेल - 13
24 अप्रेल - 10
25 अप्रेल - 23
26 अप्रेल - 30

देश में कोरोना की स्थिति
देश में 2,927 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
कोरोना के एक्टिव केस देश में 16,279
देश में कोरोना से 24 घंटे में 2,252 स्वस्थ
कोरोना से अब तक देश में 4,25,25,563 ठीक
कोरोना से देश में 24 घंटे में 32 मौतें
देश में कोरोना से अब तक 5,23,654 मौतें
देश में अब तक वैक्सीनेशन 1,88,19,40,971