
कोरोना: देश में युवा सबसे ज्यादा संक्रमित
कोरोना संक्रमण के शिकार होने वालों में भारत में सर्वाधिक 42 फीसदी लोग 21 से 40 आयु वर्ग के हैं। वहीं, 41 से 60 आयु वर्ग के 33 प्रतिशत लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है। मंत्रालय के अनुसार, 20 साल तक के महज 9 फीसदी लोग ही कोरोना के शिकार हुए हैं। इसी तरह, 17 प्रतिशत 60 से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि देशभर में कुल 58 क्रिटिकल मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश मामले केरल और दिल्ली के हैं। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों को डायबिटीज, कार्डियेक, किडनी और हाईपरटेंशन जैसी बीमारियों वाले लोग ज्यादा जोखिम में हैं।
दूसरी ओर, देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3500 के पार हो गया है, हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3072 मामलों की पुष्टि की है। वहीं अब तक देश में कुल मौतों का आंकड़ा 98 हो चुका है, लेकिन पुष्टि 75 मामलों की ही हुई है। महाराष्ट्र में शनिवार को 47 और राजस्थान में 25 नए मामलों मिले। इधर, गायिका कनिका कपूर के संक्रमण की पांचवीं पांचवीं रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इससे पहले की उनकी चार रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं।
युवाओं में संक्रमण पर डब्ल्यूएचओ चिंतित
जेनेवा. डब्ल्यूएचओ ने युवाओं के भी कोरोना के शिकार होने पर चिंता व्यक्त की है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कुछ देशों में 30-50 आयु के लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। शोध हो रहा है कि क्यों 60 से कम उम्र के स्वस्थ लोग इसकी चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं।
मप्र: प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को कोरोना
भोपाल. मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोहिल भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। पल्लवी कई दिनों में हुई बैठकों में शामिल रही हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भी वे कई बैठकों में शामिल थीं। उनके अलावा, विभाग की डायरेक्टर डॉ. वीणा सिन्हा और भोपाल के बड़े कारोबारी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। विभाग के बड़े अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रदेश में हड़कंप मच गया है।
Published on:
05 Apr 2020 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
