scriptपरिषद शुरू करेगा ‘एक गावं एक तिरंगा’ अभियान | Council will launch 'One Village One Tricolor' campaign | Patrika News

परिषद शुरू करेगा ‘एक गावं एक तिरंगा’ अभियान

locationजयपुरPublished: Jul 22, 2021 12:12:42 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

10 हजार गांवों में फहराया जाएगा तिरंगास्वतंत्रता सैनानियों और उनके परिजनों का होगा सम्मान’एवरी हैंड तिरंगा’ बैंड के जरिए सेलिब्रेट किए जाएंगे आजादी के 75 साल

परिषद शुरू करेगा 'एक गावं एक तिरंगा' अभियान

परिषद शुरू करेगा ‘एक गावं एक तिरंगा’ अभियान



जयपुर, 21 जुलाई
आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ‘तिरंगा अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान के तहत प्रदेश के दस हजार गांवों में तिरंगा फहराया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत की दो दिवसीय प्रांत समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक परिषद ने ‘एवरी हैंड तिरंगा बैंड’ कार्यक्रम के जरिए आजादी के 75 साल को सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया साथ ही ‘एक गांव एक तिरंगाÓ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आजादी के महापुरुषों की जानकारियां देने का निर्णय भी लिया गया। इस अभियान के तहत जिन महापुरुषों के बारे में अभी इतिहास में जानकारी नहीं है उनको भी सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी ने बताया कि इस अभियान को विभिन्न स्तर पर बैठकों के माध्यम से सफल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में जयपुर प्रांत के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए और आने वाले समय में परिषद की ओर से किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई साथ ही इस बात की समीक्षा भी की गई कि तो कार्यक्रम पूर्व में किए गए थे उनमें क्या कमी रह गई।
आदर्श विद्या मंदिर राजा पार्क में आयोजित बैठक में जयपुर प्रांत के प्रांत अध्यक्ष अमित महावर, प्रांत संयोजक राजन तिवारी, प्रांत मंत्री कौशल मीणा ने भी हिस्सा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो