scriptपरिषद कार्यकर्ताओं ने किया शिक्षामंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन | Council workers demonstrated outside the residence of the Education Mi | Patrika News

परिषद कार्यकर्ताओं ने किया शिक्षामंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन

locationजयपुरPublished: Jul 22, 2021 10:00:20 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर प्रदर्शनप्रदर्शन के दौरान सिविल लाइन में सड़क पर बैठे परिषद के कायकर्तापुलिस ने कार्यकर्ताओं को सड़क से हटायाकार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

परिषद कार्यकर्ताओं ने किया शिक्षामंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन

परिषद कार्यकर्ताओं ने किया शिक्षामंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन



जयपुर, 22 जुलाई
राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा (Rajasthan Administrative Service Recruitment Exam) में दो रिश्तेदारों के चयन को लेकर चल रहे विवाद को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) के कार्यकर्ताओं ने शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) के सिविल लाइंस स्थित निवास स्थान के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ भी कहासुनी हुई। कार्यकर्ता परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सिविल लाइंस में डोटासरा के घर के बाहर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद था जिसने कार्यकर्ताओं को शिक्षामंत्री के घर तक नहीं पहुंचने दिया। ऐसे में कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए और कांग्रेस सरकार व शिक्षामंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर तक चले हंगामे के बाद भी जब परिषद के कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरन पकड़ कर वहां से हटाना शुरू कर दिया। परिषद के प्रदेशमंत्री होशियार मीणा को पुलिस बल ने दोनों हाथ औ पैर पकड़ कर वहां से हटाया। देर तक चले इस हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस में सूरज नगर और केशव नगर मार्ग पर भी प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। पुलिस ने होशियार मीणा सहित कई कार्यकर्ताओं को अपनी गिरफ्त में भी लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो