लेवल-1 के 623 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया कल से
प्रारंभिक शिक्षा विभाग लेवल-1 में 15500 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए कट ऑफ जारी होने के बाद जयपुर जिले में करीब 623 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने जा रही है।
जयपुर
Published: May 22, 2022 11:16:46 pm
जिला परिषद ने काउंसलिंग शेड्यूल किया तय
दो दिन होगी काउंसलिंग, फिर दी जाएगी नियुक्ति
जयपुर।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग लेवल-1 में 15500 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए कट ऑफ जारी होने के बाद जयपुर जिले में करीब 623 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला परिषद के साथ मिलकर सोमवार से इन अभ्यार्थियों की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए दस्तावेज जांच सहित अभ्यार्थियों की काउसंलिंग होनी है , जिसका अनुमोदन जिला परिषद करेगी। पूर्व में दोगुने अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका है। जिनकी फाइल बीकानेर निदेशालय भेजी गई थी। वहां से अब जिले के विभाग को 689 अभ्यर्थियों के नामों की सूची भेजी गई है। जिसमें से 623 को नियुक्ति दी जाएगी।
यह रहेगा शेड्यूल
23 मई- सुबह 9 बजे से 10 बजे तक अध्यापक लेवल प्रथम सामान्य वरीयता 01 से 175 के अभ्यार्थियों की काउसंलिंग
और दोपहर एक से दो बजे तक 176 से 352 के अभ्यार्थियों की काउसंलिंग।
24 मई- सुबह 9 बजे से 10 बजे तक अध्यापक लेवल प्रथम सामान्य वरीयता 353 से 500 के अभ्यार्थियों की काउसंलिंग
और दोपहर एक से दो बजे तक 501 से 623 के अभ्यार्थियों की काउसंलिंग।
चयनित पात्र अभ्यार्थियों को स्वयं की पहचान के लिए मूल फोटो युक्त पहचान पत्र साथ में लाना होगा। अभ्यार्थी के विधवा या परित्यक्ता होने की स्थिति में पुर्नविवाह नहीं करने का शपथपत्र देना होगा। काउसंलिंग में अनुपस्थित रहने की स्थिति में विभाग के निर्देशों के मुताबिक स्कूल आवंटित किया जाएगा।
इनका कहना है
जयपुर जिले मेे 623 अभ्यार्थियों की नियुक्ति के लिए जिला परिषद की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिषद से प्राप्त निर्देशों के मुताबिक परिषद के सहयोग से शिक्षा विभाग रिक्त पदों पर पात्र अभ्यार्थियों की काउसंलिंग शुरू करने जा रहा है जो सोमवार से जिला परिषद के सभागार में शुरू होगी।
जेएन मीणा, डीईओ प्रारंभिक।

लेवल-1 के 623 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया कल से
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
