
panchayat_election
Counting of Panchayat elections Result: जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में शीतलहर और कोहरे को देखते हुए चार जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाली मतगणना के समय में परिवर्तन किया है। चारों जिलों के जिला मुख्यालय पर अब प्रातः 9 बजे के बजाए प्रातः 11 बजे से मतगणना शुरू होगी।
आयोग की सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली में 3 चरणों में चुनाव करवाए जा चुके हैं। घोषित कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों की मतगणना 21 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालयों पर होनी थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ती शीत लहर और कोहरे को देखते हुए आयोग ने समय में 2 घंटे की बढ़ोतरी कर प्रातः 11 बजे से मतगणना करवाने के निर्देश दिए हैं।
सचिव ने चारों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस बारे में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों को भी अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि चारों जिलों में 3 चरणों में कुल 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के अंतिम और तीसरे चरण में 68.99 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त करने का कार्य किया है। पहले चरण में 64.35, दूसरे चरण में 68.57 और तीसरे और अंतिम चरण में 68.99 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का कार्य किया है। गुप्ता ने बताया कि सभी चारों जिलों की मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा।
Updated on:
20 Dec 2021 04:33 pm
Published on:
20 Dec 2021 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
