28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनावों की मतगणना शुरू

सुबह दस बजे से मतगणना

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan highcourt asked for report on adarsh credit cooperative

हाईकोर्ट ने मांगी आदर्श क्रेडिट सोसायटी के खिलाफ जांच की स्टेटस रिपोर्ट, निष्पक्ष अनुसंधान की मांग को लेकर याचिका

जयपुर

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को हुए। इसके बाद मतगणना हाईकोर्ट परिसर में आज हो रही है। मतदान के लिए कुल 2900 मतों की गणना की जाएगी। जिसके बाद परिणाम घोषित होंगे। यह मतदान राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की कार्यकारिणी के लिए हुए थे। इस कार्याकारिणी में अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए पांच पांच उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी महेन्द्र शांडिल्य, भगवत सिंह राजावत, ऋषिपाल अग्रवाल, तेज प्रकाश शर्मा व बाबूलाल सैनी चुनाव में मुकाबला हैं। जबकि महासचिव पद पर प्रत्याशी अंशुमान सक्सेना, गिर्राज प्रसाद शर्मा, संजय खेदड़, मनीष कुमार शर्मा व मनीष शर्मा के बीच मुकाबला है। जबकि उपाध्यक्ष के दो पदों पर दस प्रत्याशियों में से दो चुने जाएंगे। मतगणना सुबह दस बजे से शुरू हुई। जहां बैलेट पेपर को गिन कर प्रत्याशियों में से विजेताओं की घोषणा की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश गोस्वामी ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के लिए 2991 मत ड़ाले गए है। जबकि अन्य पदों के लिए 2900 मत ड़ाले गए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम पांच बजे तक कुल 2990 वकीलों ने मतदान किया।

Story Loader