
बिहार से लाया था देशी कट्टा और कारतूस, पुलिस ने दबोचा
पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को देशी कट्टा लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है।
डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियार, सक्रिय गैंग्स सदस्यों, हार्डकोर बदमाश और आग्नेय शस्त्र रखने वालों के खिलाफ ऑपरेशन एक्शन अंगेस्ट गनस चलाया जा रहा है। बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने श्याम नगर में कार्रवाई करते हुए आरोपी रोबी सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया।
बिहार से लाया था देशी कट्टा
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी रोबी सिंह मूलतः आमेर का रहने वाला है और वर्तमान में दानापानी रेस्टोरेंट के पास जनपथ रोड श्याम नगर जयपुर में किराए से रहता है। आरोपी ट्यूर एण्ड ट्रेवल्स कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हथियार बिहार से लाया था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह देशी कट्टा लेकर क्यों आया था और यहां किस वारदात को अंजाम देने वाला था। पुलिस आरोपी के नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है ताकि उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
Published on:
09 Feb 2023 06:12 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
