20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट रूम लाइव: पहले विधानसभा की ओर से समय मांगा, फिर राठौड़ ने जवाब में बहुत कुछ कहा, सुनवाई 9 मिनट ही चली

कांग्रेस विधायक दल की बैठक से असंतुष्ट 91 विधायकों के इस्तीफे के मामले को लेकर हाईकोर्ट में सोमवार को दो बार सुनवाई हुई। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की जनहित याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष की ओर से 22 और सचिव की ओर से 91 पेज का जवाब हाईकोर्ट में पेश हुआ, जिस पर मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल व न्यायाधीश शुभा मेहता की खंडपीठ में सोमवार को दो चरण में करीब दस मिनट सुनवाई चली।

2 min read
Google source verification
vidhan_sabha-1_1.jpg

इन्होंने सौंपे सबके इस्तीफे
विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी के सामने हाजिर होकर 25 सितम्बर 2022 को मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री महेश जोशी, मंत्री रामलाल जाट, सरकारी उप सचेतक महेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा और राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने स्वयं सहित कुल 81 विधायकों के इस्तीफे पेश किए।

इनकी फोटो प्रतियां पहुंची
विधायक अमित चाचाण, गोपाल लाल मीणा, चेतन ङ्क्षसह चौधरी, दानिश अबरार और सुरेश टाक के इस्तीफों की फोटो प्रतियां अध्यक्ष को सौंपी गई, जिनको लेकर विधानसभा सचिव के जवाब में कहा कि इन इस्तीफों का कोई महत्व ही नहीं है। उधर, बताया जाता है कि इन 5 विधायकों में से कांग्रेस के चेतन ङ्क्षसह चौधरी, दानिश अबरार और निर्दलीय सुरेश टाक पहले पूर्व उपमुख्यमंंत्री सचिन पायलट के साथ थे और सियासी संकट के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ आ गए थे। गहलोत समर्थक माने जाने वाले अमित चाचाण और गोपाल मीणा के इस्तीफों की भी फोटोकॉपी विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंची।

वापसी के लिए व्यक्तिश: हाजिर हुए
विधानसभा सचिव के जवाब में बताया है कि दो को छोडकऱ शेष विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने व्यक्तिश: हाजिर होकर 30 व 31 दिसंबर 2022 और 1 जनवरी 2023 को इस्तीफे वापस ले लिए थे। एक विधायक ने तीन जनवरी और एक विधायक ने दस जनवरी को इस्तीफा वापस लिया।


इनके पहुंचे इस्तीफे
अमित चाचाण , अशोक, गंगा देवी, जगदीश चंद्र, गोङ्क्षवद राम ,टीकाराम जूली, दानिश अबरार, दीपचंद, निर्मला सहरिया, पानाचंद मेघवाल, प्रमोद भाया, प्रशांत बैरवा, बुलाकीदास कल्ला, भंवर ङ्क्षसह भाटी, भजन लाल जाटव, महेश जोशी, रफीक खान, लखन ङ्क्षसह, शकुंतला रावत, शांति कुमार धारीवाल, बाबूलाल नागर, शाले मोहम्मद, ओम प्रकाश हुड़ला, सुरेश टाक, अमीन खां, अशोक चांदना, इंद्रा, किसनाराम बिश्नोई, कृष्णा पूनिया, गायत्री त्रिवेदी, चेतन ङ्क्षसह चौधरी[डूडी], प्रीति गजेंद्र ङ्क्षसह शक्तावत, गणेश घोघरा, नगराज, परसादी लाल, भरोसी लाल, मंजू देवी, रामलाल मीणा, जितेंद्र ङ्क्षसह, जे.पी. चंदेलिया, जोङ्क्षगदर ङ्क्षसह अवाना, जौहरी लाल मीणा, मनोज कुमार, मीना कंवर, मेवाराम जैन, रमेश चंद मीणा, राजेंद्र पारीक, राजेंद्र ङ्क्षसह यादव, रोहित बोहरा, लालचंद कटारिया, विनोद कुमार, सुखराम विश्नोई , मनीषा पंवार, ममता भूपेश, महेंद्र चौधरी, महेंद्र बिश्नोई, महेंद्रजीत ङ्क्षसह मालवीय, सुभाष गर्ग, आलोक बेनीवाल, खुशवीर ङ्क्षसह, महादेव ङ्क्षसह, राजकुमार गौड़ , लक्ष्मण मीणा, मदन प्रजापत, दयाराम परमार, पदमाराम, प्रताप ङ्क्षसह खाचरियावास , गोपाल लाल मीणा, रामलाल जाट, रूपाराम, विजयपाल मिर्धा, उदयलाल आंजना, अमीनुद्दीन कागजी , अर्जुन ङ्क्षसह बामनिया, संदीप कुमार, सुदर्शन रावत, हाकम अली खान, हीराराम मेघवाल, शोभारानी कुशवाह, संयम लोढ़ा, वाजिब अली