जयपुर

COVID-19 : राजस्थान में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, 6 दिन में 3 लोगों की मौत

Coronavirus In Rajasthan : राज्य में कोविड 19 के नए संक्रमित लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मार्च माह के पहले 19 दिन में ही 173 मामले मिलने के साथ 4 की मौत दर्ज की गई है। इनमें से 111 संक्रमित और 3 मौत 14 से 19 मार्च के बीच छह दिन में सामने आए हैं।

less than 1 minute read
Mar 21, 2023

Coronavirus In Rajasthan : पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। राज्य में कोविड 19 के नए संक्रमित लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मार्च माह के पहले 19 दिन में ही 173 मामले मिलने के साथ 4 की मौत दर्ज की गई है। इनमें से 111 संक्रमित और 3 मौत 14 से 19 मार्च के बीच छह दिन में सामने आए हैं। हालांकि राहत यह है कि आरयूएचएस अस्पताल में कोविड संक्रमण के सात मरीज ही भर्ती हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया से आए विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।

आरयूएचएस अस्पताल अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह का कहना है कि इस समय ज्यादातर मामले ए सिंपटोमेटिक हैं और घर पर ही रहकर ठीक हो रहे हैं। लेकिन जिस तरह से एक सप्ताह में इसके मामलों में तेजी आई है, उसे देखते हुए एहतियात आवश्यक रूप से बरतनी चाहिए। कोविड अनुकूल व्यवहार से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दिनों मौसम में बदलाव और बारिश के कारण गर्मी में भी सर्दी के अहसास से वायरल के मरीज भी बढ़ रहे हैं। जिसका भी असर कोविड के रूप में देखा जा रहा है।

14 से 19 मार्च तक नए मामले
तारीख - नए संक्रमित - मौत
14 मार्च - 9 - 0
15 मार्च - 11 - 0
16 मार्च - 14 - 0
17 मार्च - 23 - 0
18 मार्च - 24 - 1
19 मार्च - 30 - 2

Published on:
21 Mar 2023 11:16 am
Also Read
View All
Good News: महंगे स्कीन केयर इलाज अब बेहद सस्ते, हेयर फॉल ट्रीटमेंट तो फ्री…. SMS में एशिया का पहला स्किन इंस्टीट्यूट अगले माह शुरू

UGC Regulations Update : यूजीसी के नए नियम से छात्रों को किया जा सकता है ब्लैकमेल, राजपूत सभा जयपुर चिंतित, पीएम मोदी को लिखा पत्र

UGC के नए नियम के विरोध में उतरी राजपूत करणी सेना, राजस्थान में कर दिया ये बड़ा एलान

Railways Big Gift : होली पर रेलवे देगा 2 बड़ी सौगातें, गांधीनगर स्टेशन और जयपुर जंक्शन का होगा नया अवतार, मिलेंगी ये सुविधाएं

राजस्थान में फिर लौटेगी आफत: 31 जनवरी से सक्रिय होगा नया वेदर सिस्टम, 20 से ज्यादा शहरों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

अगली खबर