
59 नगरीय निकाय क्षेत्रों में 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी
जयपुर।
प्रदेश के 59 नगर विकास न्यास, निगम, परिषद एवं पालिकाओं में शुक्रवार को 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी कर दिया गया।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग की 48 नगरीय निकायों में 58 ऑक्सीजन प्लांट एवं नगरीय विकास विभाग की 11 नगरीय ईकाइयों में 47 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। ऑक्सीजन प्लांट लगाने की संपूर्ण प्रक्रिया के लिए गठित उच्च स्तरीय समिती ने प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में अलग-अलग क्षमता के प्लांट लगाने के लिए निर्धारित तकनीकी मापदण्ड एवं तकनीक का निर्धारण किया है। यह सभी ऑक्सीजन प्लांट एक वर्ष के संचालन व रखरखाव और दो साल की वारण्टी के साथ 2 माह में स्थापित किए जाएंगे। इस प्रकार 59 शहरों के राजकीय चिकित्सालयों में स्थित 5,786 हाॅस्पिटल बेड पर प्रतिदिन पाइपलाइन या 10,125 सिलेंडर के माध्यम से प्रतिदिन ऑक्सीजन पहुंचाई जा सकेगी। इस प्रकार कुल 97 मीट्रिक टन ऑक्सीजन राजकीय चिकित्सालयों को उपलब्ध हो सकेगी।
प्रथम चरण में यहां लगेंगे प्लांट
प्रथम चरण में किशनगढ़ एवं ब्यावर, सुमेरपुर, कोटपूतली, कुचामनसिटी, सौजतसिटी, भीनमाल, निवाई, केकड़ी, फलौदी में 43-43 बेड़ क्षमता, बालोतरा, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, जालौऱ, झुन्झुनु, नागौर, पाली, सीकर, सिरोही में 86-86 बेड़ क्षमता, चित्तोड़गढ़, प्रतागढ़, दौसा, डूंगरपुर, टोंक, धौलपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झालरापाटन, मकराना, राजसमन्द, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, आबू रोड, नाथद्वारा़ 57-57 बेड क्षमता और सुजानगढ़, निम्बाहेडा, रतनगढ़, सरदारशहर, नवलगढ़, मेड़ता सिटी फतेहपुर, देवली, सूरतगढ़, पिपाड़सिटी, शाहपुरा (जयपुर), रींगस, पिलानी, बामनवास 29 बेड़ क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाए जएंगे।
यहां लगेंगे बड़े प्लांट
यूडीएच की ओर से 11 नगरीय ईकाईयों में प्रथम चरण में 47 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। इनमें जयपुर में 857 बेड क्षमता का जोधपुर व कोटा में 600-600 बेड क्षमता का प्लांट होगा। उदयपुर 343 बेड क्षमता, बीकानेर में 229 बेड क्षमता, अजमेर, भरतपुर व भीलवाड़ा में 171-171 बेड क्षमता, अलवर में 86 बेड क्षमता, भिवाड़ी में 43 और बाड़मेर में 29 बेड क्षमता के आक्सीजन प्लांट लगेंगे।
Published on:
14 May 2021 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
