जयपुर

राजस्थान में कोविड के कुल 20 मामले आए सामने, 2037 लोगों के लिए सैम्पल

राजस्थान में पिछले दिनों कोविड के बढ़ रहे केसों को देखते हुए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है और सैम्पलिंग बढ़ा दी गई है। मंगलवार को 2037 लोगों के सैम्पल लिए गए।

less than 1 minute read
Mar 28, 2023
राजस्थान में कोविड के कुल 20 मामले आए सामने, 2037 लोगों के लिए सैम्पल


जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों कोविड (Covid) के बढ़ रहे केसों को देखते हुए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ( Medical and Health Department) अलर्ट मोड में आ गया है और सैम्पलिंग ( sampling ) बढ़ा दी गई है। मंगलवार को 2037 लोगों के सैम्पल लिए गए। जिसमें उदयपुर में 117, टोंक में 42, सिरोही में 134, सीकर में 57, सवाई माधोपुर में 20, राजसमंद में 71, प्रतापगढ़ में 15, पाली में 28, नागौर में 144,कोटा में 237, जोधपुर में 211, झुंझुनू में 28, झालावाड़ में 36,जालौर में 33, जैसलमेर में 3, जयपुर में 218, हनुमानगढ़ में 21, श्रीगंगानगर में 41, डूंगरपुर में 1, धौलपुर में 1, दौसा में 129, चूरू में 44, चित्तौडगढ़़ में 70, बूंदी में 6, बीकानेर में 47, भीलवाड़ा में 31, भरतपुर में 31, बाड़मेर में 28, बारां में 50, बांसवाड़ा में 8, अलवर में 82 और अजमेर में 53 सैम्पल लिए गए। इसमें सबसे अधिक पॉजिटिव केस उदयपुर में 4 मिले हैं। मिले हैं। वहीं प्रदेश में 47 मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मंगलवार को कोविड के पॉजिटिव केसों की संख्या कम होकर 185 रह गई,और कोविड के 20 मामले सामने आए हैं।

Published on:
28 Mar 2023 08:42 pm
Also Read
View All
Weather News: बदल रहा मौसम का मिजाज, राजस्थान में 19 और 20 जनवरी को बारिश के आसार, 8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

जयपुर में पतंगबाजी बनी काल: 2 परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, अर्पित की नाले में गिरकर मौत, धीर की सांस नली और खून की नसें कटीं

Hardik Pandya Kite Flying: मकर संक्रांति पर जयपुर में पतंगबाजी करते दिखे हार्दिक पांड्या, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा भी रहीं साथ

पंडित धीरेंद्र शास्त्री जयपुर पहुंचे, नींदड़ रामकथा में स्वामी रामभद्राचार्य के सानिध्य में हनुमत लीला पर देंगे प्रवचन

Indian Army Day: आज इतिहास लिखेगा जयपुर, पहली बार आर्मी कैंट से बाहर सेना दिवस परेड, कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

अगली खबर