
मंदिर में माइक-लाउडस्पीकर जबरन बंद करवाए, लाहोटी बोले तुष्टीकरण नहीं चलेगा
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के भांकरोटा में मंदिर में ढोल, नगाड़े, माइक व लाउडस्पीकरों को जबरन बंद कराने का मामला सामने आया है। स्थानीय विधायक अशोक लाहोटी ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर चेताया है कि लॉकडाउन की आड़ में तुष्टिकरण नहीं चलेगा।
सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के भांकरोटा में प्राचीन गणेशजी, ठाकुरजी, माताजी व हनुमान जी का मंदिर स्थित है। इन सभी मंदिरों में प्राचीन पद्धति व परंपराओं से पूजा व आरती सदैव होती है। मगर स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस प्रशासन द्वारा आरती के समय बजने वाले ढोल, नगाड़े, माइक व लाउडस्पीकरों को जबरन बंद करवाया जा रहा है, जबकि दूसरे धर्मस्थलों में दिन में 5 बार बड़े-बड़े लाउडस्पीकर को बजाया जा रहा है।
लाहोटी ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर चेताया है कि लॉकडाउन की आड़ में धर्म के आधार पर पुलिस व प्रशासन की इस प्रकार की तुष्टीकरण की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उस क्षेत्र की जनता में प्रशासन की इस तरह के बर्ताव वह दोहरापन से रोष व्याप्त है वहां के क्षेत्र में अलग माहौल बन सकता है। लाहोटी ने मंगलवार को उस क्षेत्र का दौरा कर सभी मंदिरों के पुजारियों से चर्चा की। स्थानीय लोगों से भी चर्चा की और उनको आश्वस्त किया की इस प्रकार दोहरेपन को नहीं चलने दिया जाएगा। लाहोटी ने बताया कि सभी मंदिरों में आरती के समय बसने वाले लाउडस्पीकर यथावत बजेंगे और यदि प्रशासन ने जबरन किसी कार्रवाई करने का प्रयास किया तो उस कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
Published on:
25 May 2021 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
