जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने मोदी सरकार के सात साल और दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर रविवार को जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बोहरा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जुबानी हमला बोला।
जयपुर।
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने मोदी सरकार के सात साल और दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर रविवार को जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बोहरा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जुबानी हमला बोला।
बोहरा ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की हरसंभव मदद की है, लेकिन गहलोत सरकार खुद का फेल्योर मोदी सरकार के सिर पर डालने का काम कर रही है। केंद्र सरकार ने इनको 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई। मैं खुद दिल्ली गया और लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मिला। इसके बाद रेमडेसिविर की सीमा एक लाख किया गया। मगर सरकार का मैनेजमेंट फेल है और ये इंजेक्शन की कालाबाजारी को नहीं रोक पाए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस का एक ही काम है, मोदी सरकार को गाली देना।
बोहरा ने केंद्र सरकार की ओर से पिछले सात साल में किए गए कार्यों का भी ब्योरा रखते हुए कहा कि ट्रिपल तलाक कानून, सीएए और जम्मू—कश्मीर में धारा 370 और 35 ए को खत्म करने का काम मोदी सरकार ने किया है। राम मंदिर बनने का मार्ग भी इसी सरकार में प्रशस्त हुआ है। कोविड काल में भी 20 हजार करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया गया, ताकि राज्य सरकारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।