
स्कूल पर एफआईआर करने की मांग
जयपुर।
राजधानी जयपुर में स्कूली बच्चों के संक्रमित होने का मामला थम नहीं रहा। शनिवार को एक बार फिर जयश्री पेडि़वाल स्कूल का एक और बच्चा कोविड पॉजिटिव पाया गया है। कुछ दिन पूर्व भी इस स्कूल में १२ बच्चे एक साथ कोविड पॉजिटिव आए थे। स्कूलों में बच्चों के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब अभिभावकों में डर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं संयुक्त अभिभावक संघ ने स्कूल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाए जाने की मांग की है। संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि अब तक स्कूलों में जितने भी संक्रमित पाए गए उसमें अधिकतर मामले इसी स्कूल में आए हैं। स्कूल प्रशासन की लापरवाही पूरे प्रदेश पर भारी पड़ रही है। साथ राज्य सरकार ने जो गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना कर 15 नवम्बर से पूरी क्षमता के साथ स्कूल, कॉलेज,कोंचिंग संस्थान और शादी समारोह की अनुमति दी थी वह प्रदेश पर भारी पड़ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हठ धर्म को छोड़ राजधर्म का पालन करना चाहिए
Published on:
27 Nov 2021 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
