29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैक्सीन कोई पेड़ पर नहीं लगी है कि जो जितनी चाहे तोड़कर दे दो-कटारिया

प्रदेश में वैक्सीन की किल्लत और मुख्यमंत्री की ओर से वैक्सीन की केंद्र से डिमांड पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने तल्ख बयान दिया है। कटारिया ने कहा कि वैक्सीन कोई पेड़ पर नहीं लगी है जो जितनी चाहे, तोड़कर दे दी जाए। केंद्र की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों को वैक्सीन भेजी जा रही है। जितना उत्पादन है,उसके हिसाब से वितरण हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 22, 2021

वैक्सीन कोई पेड़ पर नहीं लगी है कि जो जितनी चाहे तोड़कर दे दो-कटारिया

वैक्सीन कोई पेड़ पर नहीं लगी है कि जो जितनी चाहे तोड़कर दे दो-कटारिया

जयपुर।

प्रदेश में वैक्सीन की किल्लत और मुख्यमंत्री की ओर से वैक्सीन की केंद्र से डिमांड पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने तल्ख बयान दिया है। कटारिया ने कहा कि वैक्सीन कोई पेड़ पर नहीं लगी है जो जितनी चाहे, तोड़कर दे दी जाए। केंद्र की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों को वैक्सीन भेजी जा रही है। जितना उत्पादन है,उसके हिसाब से वितरण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्यों की जिम्मेदारी है कि वो वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार व्यवस्था बनाए रखें। मई तक तो वैक्सीन में कोई अव्यवस्था नहीं हुई मगर जैसे ही 18 साल से बड़े लोगों की वैक्सीनेशन शुरू हुई तो व्यवस्था बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि वैक्सीन चाहे भाजपा के आॅफिस में लगे या कांग्रेस के दफ्तर में, लग तो वैक्सीन ही रही है। यह तो अच्छी बात है कि विभिन्न सामाजिक संगठन मिलकर वैक्सीनेशन कैम्प लगवा रहे हैं, जिसका लोगों को फायदा मिल रहा है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोल लगातार वैक्सीन नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। केंद्र सरकार के समक्ष वो कई बार वैक्सीन किल्लत की मांग भी रख चुके हैं। नए स्वास्थ्य मंत्री को इस संबंध में सीएम ने पत्र भी लिखा था। उधर भाजपा लगातार कांग्रेस पर वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरा करने का आरोप लगा रही है।