12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covicthon में कोरोना लॉकडाउन की समस्याओं का होगा समाधान

— कोविड—19 से बेस्ड बिजनेस प्लान, मॉडल व पोस्टर मेकिंग के ऑनलाइन कॉम्पिटिशन — आर्टिकल, सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर प्रोजेक्ट भी होंगे खास

less than 1 minute read
Google source verification
Covicthon में कोरोना लॉकडाउन की समस्याओं का होगा समाधान

Covicthon में कोरोना लॉकडाउन की समस्याओं का होगा समाधान

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

कोरोना के कहर ( Corona virus ) के बीच स्टूडेंटस को क्रिएटिव और माइंड डवलपमेंट एक्टिविटीज में बिजी रखने के लिए कोविकथॉन शुरू हो रहा है। इसमें बिजनेस प्लान, पोस्टर मेकिंग, आर्टिकल, मॉडल, सॉफटवेयर व हार्डवेयर प्रोजेक्ट, पीपीटी और कई सॉल्यूशंस पर बेस्ड ऑनलाइन कॉम्पिटिशन होंगे।

यह इवेंट हैकाथॉन की तरह है, लेकिन इसमें ऑनलाइन ( online ) एक्टिविटीज होगी। लॉकडाउन के बीच स्टूडेंट को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ( Poornima University Jaipur ) की ओर 'कोविकथॉन— विक्ट्री ऑन कोरोना' कॉन्टेस्ट आयोजित हो रहा है।

कोई भी ले सकेगा हिस्सा, मिलेंगे प्राइज
इसमें स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के साथ अन्य व्यक्ति भी हिस्सा ले रहे है। यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर राहुल सिंघी ने बताया कि कॉन्टेस्ट ऑनलाइन है। इसकी शुरुआत गुरुवार से हो गई है। इसमें कोरोना व लॉकडाउन के विभिन्न विषयों पर बेस्ड एक्टिविटी हो रही है। इसके लिए गूगल फॉर्म से अपनी एंट्रीज 3 मई तक देनी होगी। ज्यूरी की ओर से विजेताओं को पुरस्कार और ई—सर्टिफिकेट मिलेगा।

ऐसे खास है कान्टेस्ट
इसमें 'फंडिंग द हिडन बिजनेस अपॉर्चुनिटीज इन पोस्ट कोरोना वायरस वर्ल्ड' सब्जेक्ट पर बिजनेस प्लान कॉम्पिटिशन रखा है। वहीं, 'डिजाइनिंग कंफर्टेबल लिविंग स्पेसेज फॉर लॉकडाउन पीरियड' पर मॉडल कॉम्पिटिशन होगा। साथ ही 'प्रीपेयरर्डनेस ऑफ हॉस्पेटिलिटी इंडस्ट्री टू कोप अप द कोविड—19 कंसिक्नेंस' थीम पर आर्टिकल राइटिंग कॉम्पिटिशन होगा।

यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से' कॉम्बेटिंग कोविड—19 पेंडेमिक' विषय पर सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर प्रोजेक्ट कॉम्पिटिशन, पावर पॉइंट प्रजेंटेशन, सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन सहित अन्य कॉम्पिटिशन भी हो रहे है।