scriptGovansh : ज्येष्ठ मास की अमावस्या : सबसे गर्म दिनों में माने जाने वाले नौतपा में गायों को नहलाया | Patrika News
जयपुर

Govansh : ज्येष्ठ मास की अमावस्या : सबसे गर्म दिनों में माने जाने वाले नौतपा में गायों को नहलाया

श्रीमाधोपुर के निकटवर्ती गांव हांसपुर में संचालित श्रीराम गऊ नंदी शाला में गौवंश को ज्येष्ठ मास की अमावस्या, सबसे गर्म दिनों में माने जाने वाले नौतपा में गायों को नहलाया। गौशाला में गायों को नहलाना और उनकी सेवा करना एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक कार्य है, जो सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है।

जयपुरMay 28, 2025 / 08:34 am

Mohan Murari

– आमजन ने किया दान-पुण्य, गायों को ​खिलाए फल व चारा

जयपुर। श्रीमाधोपुर के निकटवर्ती गांव हांसपुर में संचालित श्रीराम गऊ नंदी शाला में गौवंश को ज्येष्ठ मास की अमावस्या, सबसे गर्म दिनों में माने जाने वाले नौतपा में गायों को नहलाया। गौशाला में गायों को नहलाना और उनकी सेवा करना एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक कार्य है, जो सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है। धार्मिक, सामाजिक और स्वास्थ्य के स्तर पर लाभप्रद है। इसी के तहत निकटवर्ती गांव हांसपुर में संचालित श्रीराम गऊनंदी शाला में गौवंश को ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर सबसे गर्म दिनों में माने जाने वाले नौतपा में गौवंश को नहलाकर गर्मी से राहत दिलाते हुए गऊशाला सदस्यों ने सेवा की।
प्रबंधक बनवारी लाल मीणा ने बताया कि विश्वनाथ शर्मा व वार्ड पंच अशोक कुमार मीणा ने इस पुनीत कार्य के लिए सबको प्रेरित किया, जिससे सभी सदस्यों, ग्रामीणों ने मिलकर गौवंश को नहला, ताजा, हरि, पौष्टिक सब्जीयां खिलाई। इस मौके पर सरंक्षक पार्षद विनेश सैनी, अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल कटारिया, सचिव ओम प्रकाश सैनी (प्रधान), समाजसेवी राजू बागवान, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के जिलाध्यक्ष ललित कुमार सैनी, श्रीराम सैनी, छाजूराम सैनी, अंकित मीणा, कालू राम सैनी, देशराज ढाका, एड.हंसराज सैनी, सुनील मीणा, चेतन, विजय निठारवाल, सोजीराम, दारा सिंह आदि थे।गौग्रास के रूप में सब्जियों की व्यवस्था विश्वनाथ शर्मा एवं पानी की व्यवस्था अशोक कुमार मीणा वार्ड पंच नांगलभीम ने की।

Hindi News / Jaipur / Govansh : ज्येष्ठ मास की अमावस्या : सबसे गर्म दिनों में माने जाने वाले नौतपा में गायों को नहलाया

ट्रेंडिंग वीडियो