राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के साथ विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने शनिवार शाम को महाराष्ट्र के जलगांव में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की।