
राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक युवक की हत्या के बाद से तनाव के हालात

बाइकों की टक्कर के बाद शुरू हुआ था विवाद

विवाद के बाद झगड़ा इतना बढ़ा की सरिए और डंडे से युवक को लहूलुहान कर दिया और उसकी मौत हो गई

देर रात करीब बारह बजे से यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात

तनाव के हालात में रामगंज बाजार किया बंद

देर रात से ही जुटने लगी थी भीड़, लोगों ने थाने को भी घेरा

पुलिस जाब्ता किया तैनात, रास्ते रोके

यहां हुई थी टक्कर