
पिस्टल लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन आग के तहत मानसरोवर जयपुर में कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने परिवहन के समय काम में लिए गए दुपहिया वाहन बरामद कर लिए।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल गुर्जर (26) ए.के गोपालन नगर खातीपुरा वैशाली नगर का रहने वाला है। आरोपी राहुल ओला कंपनी में बाइक चलाने का काम करता है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अवैध पिस्टल के बारे में बताया कि वह और बिट्टू उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह बाइक से किसी व्यक्ति को हथियार पिस्टल बेचने के लिए जा रहे थे। जो व्यक्ति हथियार खरीदने के लिए आ रहा था, उसको बिट्टू उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह ही जानता है। खरीदने वाला व्यक्ति भी बाइक लेकर आ रहा था। मौके पर पुलिस को देखकर बिट्टू उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह एवं हथियार खरीदने वाला व्यक्ति बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उसके पास से दो दुपहिया वाहन भी बरामद किए है। पुलिस अब उसके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही है ताकि उसके बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई के निर्देशन में जयपुर शहर में अवैध हथियार और सक्रिय गैंग सदस्यों हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम के पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मानसरोवर में कार्रवाई कर आरोपी राहुल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
12 Oct 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
