26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

भारत बंद के दौरान पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रेक पर मिले देसी बम

भारत बंद के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा की खबरें पश्चिम बंगाल और पंजाब से आ रही हैं। खबर यह भी है कि बंगाल के 24 परगना के ह्रदयापुर रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रेपर पर चार देसी बम बरामद किए गए हैं

Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jan 08, 2020

जयपुर। भारत बंद का असर कई राज्यों की रेल और बस सेवाओं पर हुआ। सबसे ज्यादा हिंसा पश्चिम बंगाल में बताई जा रही है। यहां केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मजदूर संगठनों के साथ ही वामपंथी और कांग्रेस समर्थकों ने प्रदर्शन किया। बंगाल के कई हिस्सों में सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इतना ही नहीं लोगों ने ट्रेन का रास्ता तक रोक दिया।
भारत बंद के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा की खबरें पश्चिम बंगाल और पंजाब से आ रही हैं। खबर यह भी है कि बंगाल के 24 परगना के ह्रदयापुर रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रेपर पर चार देसी बम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इन बमों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। बम की सूचना पर ट्रेनों को आवाजाही इस रूट से रोक दी गई। वहीं रेलवे ट्रेक की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में यहां पर पुलिस बल तैनात हैं। प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा रेल ट्रेक को भी बाधित किया। यहां बसों पर भी पथराव किया गया। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा हिंसक प्रदर्शन 24 परगना इलाके में ही देखने को मिले। यहां सड़कों और रेल पटरियों का मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया। इससे आम लोगों को परेशानी हुई। हालांकि कोलकाता पर इसका असर कम देखा गया। लेकिन शहर के कई इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कह दिया है कि वे और उनकी पार्टी इस बंद के समर्थन में नहीं हैं। इस पर उन्होंने वामदलों और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनका इस बंद को किसी तरह से समर्थन नहीं है।