14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिप्टो करेंसी में छह हजार लोगों से करोड़ों की ठगी, माइनिंग कम्पनियों के डायरेक्टर दंपती गिरफ्तार

क्रिप्टो करेंसी भले ही अवैध घोषित हो चुकी हो, लेकिन अब चोरी छिपे बाजार में पैर पसार रही है। एक नहीं हजारों लोग इसकी जद में आ चुके है। एक ऐसे ही मामले में राजधानी जयपुर के थाने में शिकायत पहुंची तो पुलिस भी इतने लोगों को फंसा देख चौंक गई।

2 min read
Google source verification
cryptocurrency cheat in millions, arresting couple of mining companies

cryptocurrency cheat in millions, arresting couple of mining companies

जयपुर
देश में क्रिप्टो करेंसी भले ही अवैध घोषित हो चुकी हो, लेकिन अब चोरी छिपे बाजार में पैर पसार रही है। एक नहीं हजारों लोग इसकी जद में आ चुके है। एक ऐसे ही मामले में राजधानी जयपुर के थाने में शिकायत पहुंची तो पुलिस भी इतने लोगों को फंसा देख चौंक गई। अब ये अलग बात है कि जल्द ही वे सभी थानों में शिकायत देते नजर आएंगे।

राजधानी जयपुर में क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने और लगाई गई राशि पर तीन से चार गुना फायदे का झांसा देकर ठगी करने वाले दंपती को झोटवाड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दंपती ने करीब छह हजार लोगों को शिकार बनाया और करोड़ों रुपए का हेरफेर किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उत्तरप्रदेश गाजियाबाद में एटीएस सोसायटी शक्तिखंड निवासी पवन ठाकुर और उसकी पत्नी मृदुला ठाकुर है। 31 मई को मुमताज खान ने एक रिपोर्ट दी थी कि लक्ष्मी काईन एवं एक्सपीसी माइनिंग कम्पनियों के डायरेक्टर पवन और मृदुला ठाकुर ने क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने व उस राशि को तीन व चार गुना फायदा दिलाने का झांसा देकर उससे 90 लाख रुपए की ठगी की।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि चेन सिस्टम बनाकर करीब 6 हजार से अधिक लोcryptocurrency cheat in millions, arresting couple of mining companiesगों से करोड़ों रुपए का इनवेस्टमेंट कराया। आरोपी लक्ष्मी कॉइन एवं एक्सपीसी माईनिंग कम्पनियां संचालित कर रहे हैं। इसमें वेबसाइट पर प्रचार कर दो-तीन गुना लाभ व मल्टीलेवल मार्केटिंग का लालच देकर व जमा करवाए पैसे के बदले ज्वैलरी, हाथ की घड़ी, कपड़े, जूते आदि सामान का लालच देते हैं।

सात हजार से 7 लाख तक की एंट्री आईडी बनवाने के नाम पर कंपनी व व्यक्तिगत खातों में पैसे जमा करवा लेते हैं। पुलिस को लगता है कि आरोपी दंपति से पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगेगी और इनके साथ काम करने वालों के अलावा इस तरह का अवैध कारोबार करने वालों तक पुलिस पहुंच पाएगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग