15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य सचिव सुधांश पंत की कार्यशैली से कार्मिकों में हड़कंप, समय से पहुंचने लगे दफ्तर

जेडीए और जयपुर कलक्ट्रेट के बाद कई और विभागों में भी औचक निरीक्षण की तैयारी

2 min read
Google source verification
secritrate.jpg

जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत की कार्यशैली से इन दिनों कर्मचारियों-अधिकारियों के बीच हड़काम मचा हुआ है। जयपुर विकास प्राधिकरण और जयपुर कलक्ट्रेट में मुख्य सचिव के औचक निरीक्षण के बाद बाद अब हर विभागों में तैनात कर्मचारियों को यही डर सता रहा है कि कहीं वे उनके यहां औचक निरीक्षण को नहीं पहुंच जाएं। मुख्य सचिव की कार्यशाली की चर्चा नौकरशाही के गलियारों में भी खूब हो रही है।
हाल ही में जयपुर विकास प्राधिकरण में औचक निरीक्षण करने गए मुख्य सचिव ने कार्मिकों और अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया था तो वहीं मंगलवार को भी जयपुर कलक्ट्रेट कार्यालय में भी औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारी कर्मचारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की थी।

अन्य विभागों में औचक निरीक्षण की तैयारी
सूत्रों की मानें तो मुख्य सचिव आने वाले दिनों में कई और विभागों में भी औचक निरीक्षण करने जा सकते हैं। इसकी तैयारी भी कर ली गई है कि कब किस दिन कौन से विभाग में जाना है। मुख्य सचिव की कार्यशैली और औचक निरीक्षण के चलते विभागों प्रमुख अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने और लंबित कामों को तुरंत निपटने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रमुख अधिकारियों ने काम से बाहर जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों से उनकी लॉइव भी ले रहे हैं। लंच के अलावा के सभी को दफ्तर में ही मौजूद रहने को भी कहा जा रहा है। इससे पहले मुख्य सचिव ने सभी एसीएस, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने अधीन आने वाले विभागों का औचक निरीक्षण करेंगे और इसकी रिपोर्ट सीएस को भेजेंगे।

प्रशासनिक सुधार विभाग ने भी किया औचक निरीक्षण
इधर मुख्य सचिव के बाद बुधवार को प्रशासनिक सुधार विभाग की अलग-अलग टीमों ने शहर के अलग- अलग कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों के दफ्तर आने की उपस्थित देखी। टीमों ने जयपुर हैरिटेज नगर निगम, सिविल लाइंस जोन, कांवटिया अस्पताल, विद्याधर नगर आरटीओ, जलदाय विभाग सहित कई विभागों में औचक निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टर देखा कि कौन कर्मचारी कितने बजे कार्यालय पहुंचा है।

वीडियो देखेंः- जयपुर के परकोटे में गरमाया 'हिजाब', सदन के सामने मुददे को यूं टाल गए विधायक