
CTET Exam 2021: सीबीएसई ने जारी किया दिसंबर 2021 एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल
CTET Exam 2021: सीबीएसई ने जारी किया दिसंबर 2021 एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल
17 जनवरी को होगी परीक्षा
जयपुर।
सीबीएसई ने सीटीईटी 2021 की वेबसाइट ctet.nic.in पर सीटीईटी दिसंबर 2021 एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। सीबीएसई ने बताया है कि दिसंबर 2021 में हुई सीटीईटी पेपर 1 परीक्षा में जो स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं दे पाए थे, उन्हें जनवरी 2022 में होने जा रही परीक्षा में एक मौका दिया जा रहा है। ऐसे परीक्षार्थी 17 जनवरी को होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि16 दिसंबर 2021 की पहली शिफ्ट में सीटीईटी पेपर 1 की परीक्षा हुई थी लेकिन उसमें कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण कई कैंडिडेट्स यह परीक्षा नहीं दे पाए थे। ऐसे सभी कैंडिडेट्स सोमवार, 17 जनवरी को होने जा रही पेपर 1 परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में शामिल हो सकते हैं। यह पारी दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी।
तारीख बदलने की कोई रिक्वेस्ट नहीं होगी स्वीकार
सीबीएसई ने नोटिस में कहा है कि इस परीक्षा को लेकर एग्जाम सिटी, एग्जाम सेंटर या परीक्षा की तारीख बदलने को लेकर कोई भी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी। दिसंबर 2021 में सीटीईटी जून 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी। अब जनवरी 2022 में सीटीईटी दिसंबर 2021 की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
...........................
ऑल इंडिया फोटोग्राफी कॉम्पटिशन में दिखेगा राजस्थान का रूरल टूरिज्म
जयपुर
वीमन्स इंडिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, टूरिज्म डिपार्टमेंट और जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी की ओर से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऑल इंडिया फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग कॉम्पटिशन का आयोजन किया जाएगा। विक्की राजस्थान की रूरल टूरिज्म प्रेसिडेंट एवं कॉम्पिटिशन की कन्वीनर डॉ. रश्मि सांघी ने बताया कि इस कॉम्पटिशन की प्रथम दो कैटेगरी में 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स और तीसरी कैटेगरी में कोई भी पार्टिसिपेट कर सकेगा। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को नेशनल टूरिज्म डे के अवसर पर इस कॉम्पटिशन का आयोजन किया जा रहा है। पार्टिसिपेंट्स इसमें राजस्थान से जुडी हुई किसी भी क्षेत्र से अपने क्रिएटिव शॉर्ट वीडियो, फोटोग्राफी भेज सकेंगे। कॉम्पिटिशन में जजेज के रूप में प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर शांतिभूषण राय एवं जेकेएलयू के ए बाला सुब्रमण्यम विजेताओं का निर्णय करेंगे। कॉम्पिटिशन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के कल्चर, मॉन्यूमेंट्स, हिस्टोरिकल प्लेस आदि को देश.दुनिया तक पहुंचाना है।
Published on:
15 Jan 2022 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
