16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू

कोतवाली, शास्त्री नगर, नाहरगढ़, जालूपुरा, भट्टा बस्ती, प्रताप नगर, सांगानेर, मुरलीपुरा, हरमाड़ा, सदर, महेन्द्रा सेज और विश्वकर्मा के चिन्हितएरिया में लगाया कर्फ्यू

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jun 07, 2020

12 थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू

12 थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू

राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है और रविवार को कोतवाली, शास्त्रीनगर, नाहरगढ़, जालूपुरा, भट्टा बस्ती, प्रताप नगर, सांगानेर, मुरलीपुरा, हरमाडा, सदर, महेन्द्रा सेज एवं विश्वकर्मा थाना इलाको में कोरोना मरीज मिलने के बाद पुलिस की ओर से चिह्नित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगा दिया गया। इसके अलावा एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है।अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमित मिलने के कोतवाली थाना इलाके के खेजड़ो का रास्ता चौथा चौराहा में सूरज मूर्ति आर्ट से मकान नम्बर 1466 व मकान नम्बर 1916 से 1794 तक, शास्त्री नगर थाना इलाके में राणा काॅलोनी मकान नम्बर सी-71 से मकान नम्बर सी-82 व मकान नम्बर सी-85 से मकान नम्बर सी-93 तक, नाहरगढ़ थाना इलाके में बगरू वालो का रास्ता दूसरा चौराहा में मकान नम्बर 2777 हनुमान जी मन्दिर व मकान नम्बर 2781 ए से मकान नम्बर 2767 एवं पुरोहित पाड़ा की तरफ जाने वाली रोड़ पर मकान नम्बर 304 व मकान नम्बर 03, गैटोर रोड़ की तरफ जाने वाली रोड़ पर शीतला माता मन्दिर के पास से मकान नम्बर 01 व मकान नम्बर 168 से गांधी काॅलोनी तक, जालूपुरा थाना इलाके में अब्दुल हमीदनगर व पाचंबती के पास मकान नम्बर 27 से मकान नम्बर 33 तक, भट्टा बस्ती थाना इलाके में राम नगर में मकान नम्बर 858 से मकान नम्बर 844 तक, प्रताप नगर थाना इलाके में सैक्टर 8 जोन 82 व न्यू खण्डेलवाल टैन्ट हाउस तक,सांगानेर थाना इलाके में सियाराम काॅलोनी के मकान नम्बर 12 से 14 व मकान नम्बर 40 से 41 एवं सेक्टर 65
में मारूती कॉलोनी तक, मुरलीपुरा थाना इलाके में बंधु नगर सीकर रोड़ प्लाॅट नम्बर 10 से 14 ए व मकान नम्बर 44 से मकान नम्बर 45 तक, हरमाडा थाना इलाके में ग्राम चेतावाला स्थित कुम्हारों की ढाणी के क्षेत्र तक, सदर थाना इलाके में हसनपुरा में धानका बस्ती व बडोदिया हाउस एवं यादव चौक तक,महेन्द्रा सेज थाना इलाके में नेणो की ढाणी, टी.टी. कॉलेज, जसवालों की ढाणी एवं गोलाडा की ढाणी तक और विश्वकर्मा थाना इलाके में करणी काॅलानी रोड नम्बर 17 प्लॉट नम्बर 23 से प्लॉट नम्बर 27 ए के चिन्हित क्षेत्र में आंशिक कर्फ्यू लगा एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। वहीं इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर इलाके में आवाजाही पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

इधर पुलिस और मेडिकल टीमे संक्रमित पाए गए मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर लोगों की जांच की जा रही है। इसके अलावा घरों को सैनेटाइज करने की प्रोसेस भी शुरू कर दी गई है। दमकलों की मदद से इलाके में सैनेटाइज किया जा रहा है। वहीं चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य दलों द्वारा घर—घर सर्वे किया जा रहा है।

46 थाना क्षेत्रों के 166 चिन्हित स्थानों मे आंशिक कर्फ्यू

रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलतागेट, ब्रह्मम्पुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, जालूपुरा, आमेर, संजय सर्किल, आदर्श नगर,
खो-नागोरियान, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, रामनगरिया, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, लालकोठी, गांधीनगर, मालवीय नगर, बस्सी, तूंगा, प्रताप नगर, सांगानेर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, हरमाडा, सदर, बगरू, वैशाली नगर, चौमू, महेन्द्रा सेज, विश्वकर्मा,
सोड़ाला, शिप्रापथ, मानसरोवर, ज्योति नगर, श्याम नगर, महेश नगर, चाकसू, मुहाना एवं सांगानेर सदर के 166 चिन्हित स्थानों मे आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है। इन आंशिक कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है।

राजस्थान महामारी आदेश में 1631 कार्यवाही-
जयपुर शहर में लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 1631 कार्यवाही कर जुर्माना राशि 4 लाख 16 हजार 600 रुपए वसूल किए गए।

15 वाहनों को किया जब्त-
जयपुर शहर में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर रविवार को 15 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्रवाई में 17 हजार 241 वाहन जब्त किए गए हैं।

धारा 144 का उल्लंघन करने पर 1196 जने गिरफ्तार
शहर में पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस अब तक 1196 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।