17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजाज नगर, मालवीय नगर, बस्सी और जवाहर सर्किल के चिन्हित एरिया में लगाया कर्फ्यू

बजाज नगर, मालवीय नगर, बस्सी और जवाहर सर्किल में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 13, 2020

बजाज नगर, मालवीय नगर, बस्सी और जवाहर सर्किल के चिन्हित एरिया में लगाया कर्फ्यू

बजाज नगर, मालवीय नगर, बस्सी और जवाहर सर्किल के चिन्हित एरिया में लगाया कर्फ्यू

बजाज नगर, मालवीय नगर, बस्सी और जवाहर सर्किल में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया हैं। बजाज नगर में बैरवा कॉलोनी, थाना मालवीय नगर में झालाना ग्राम, थाना बस्सी में पंचायत भवन, बडगुर्जर टैंट हाउस, दुलारिया मौहल्ला, व्यास चौक, कीरो का चौक और मालियो का मोहल्ला और थाना जवाहर सर्किल में मनोहरपुरा कच्ची बस्ती और कैलाश मीणा की टाल के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया हैं।
ब्रह्मपुरी में जेडीए बी-ब्लॉक, राजेश्वरी कॉलोनी और सर्वानन्द कॉलोनी, थाना विद्याधर नगर में पाकेट एफ एडब्लयूएचओ कॉलोनी, सुगन विहार व फेज 3, थाना वैशाली नगर के खिरणी फाटक ओवरब्रीज, लाइन्स लेन कॉलोनी और भारतेन्दु नगर बीना, थाना विश्वकर्मा में श्री राम विहार कॉलोनी और युवराज विहार कॉलोनी और थाना सोडाला के नंदपुरी कॉलोनी और सत्यमार्ग के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया हैं।

यहां भी लगा हुआ है कर्फ्यू
परकोटा, क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लालकोठी, आदर्श नगर, खोह नागोरियान, मोतीडूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, गांधी नगर, सांगानेर रामनगरिया, सदर करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिंधी कैंप, झोटवाड़ा, मुहाना महेश नगर, सोडाला और शिप्रापथ और मानसरोवर के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी हैं। जयपुर शहर में 38 थाना क्षेत्रों में पूरा और आंशिक कर्फ्यू लगाया गया हैं। जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 92 चिन्हित स्थानों में पूर्ण आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया हैं। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वॉड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी,
एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और घुड़सवारों द्वारा निरन्तर गश्त निगरानी की जा रही हैं।

448 स्थानों पर दिन में और 118 प्वाइंट्स पर रात्रिकालीन नाकाबंदी
कर्फ्यू क्षेत्रों में लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से पांबदी लगाई हुई है। शहर में यातायात पुलिस और थानों द्वारा 448 स्थानों पर दिन और 118 प्वाइंट्स पर रात्रिकालीन में बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की जा रही हैं।

32 वाहनों को किया जब्त-
शहर में लॉकडाउन घोषणा के बाद से प्राइवेट और सार्वजनिक परिवहन के साधनों मिनी बस, बस, ऑटो टैक्सी, ई-रिक्शा आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए 566 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है। तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जयपुर शहर में 32 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्रवाई में 16 हजार 519 वाहन जब्त किए गए हैं।

धारा 144 का उल्लंघन करने पर 23 जने गिरफ्तार
शहर में पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को 09 व्यक्तियों और विभिन्न प्रकरणों और निरोधात्मक कार्यवाही में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस अब तक 1018 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान शहर में अनावश्यक दुकानें खोलने और पार्क में घूमने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं।

हेयर ड्रेसर की दुकान खोलने पर कार्रवाई-
लॉकडाउन के दौरान शहर में गारमेनट, ज्वैलर्स, बैगर्ल्स और हेयर ड्रेसर की दुकान खोलने और पार्क में घूमने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं।

लॉकडाउन उल्लंघन पर 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज
लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से भिन्न दुकानें खोलने के संबंध में अब तक 408 प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस ने बुधवार को 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए।

साइबर पेट्रोलिंग-
जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सैल और साईबर ब्रांच द्वारा साईबर पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जा रही है। कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के संबंध में 18 जनों को गिरफ्तार कर कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए। साईबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है।