
महेश नगर और ब्रह्मपुरी के चिन्हित क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार पैर पसारता जा रहा है। मंगलवार को महेश नगर थाना क्षेत्र में एक जने के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद महेश नगर क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया। महेश नगर क्षेत्र में अस्सी फीट रोड, मुथुट फाइनेंस, राजपूताना पब्लिक स्कूल के कोने से प्लॉट नम्बर ए 99 तक प्लॉट नम्बर ए 99 से प्लॉट नम्बर ए 45 तक, प्लॉट नम्बर ए 84 से प्लॉट नम्बर ए 143 तक प्लॉट नम्बर ए 143 से 80 फीट रोड रिलायंस टावर के पास कॉलोनी गेट तक, 80 फीट रो रिलायंस टावर के पास कॉलोनी गेट से मुथुट फाइनेंस तक के पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। इसी तरह ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मानसपुर सड़वा से जुबेदा कॉलोनी के आसपास एक किलोमीटर की परिधि में स्थित हिना कॉलोनी, रहीम कॉलोनी, शबीस कॉलोनी, अफजन विहार, जबा विहार, संगम कॉलोनी, रहमान विहार, रशीद विहार इकबाना कॉलोनी, गरीब नवाज कॉलोनी, अली कॉलोनी, कनक बाग और समीर कॉलोनी में कर्फ्यू लगाया गया हैं।
धर्मगुरुओं ने कहा लॉकडाउन का पालन करें
रमजान और अक्षय तृतीया के दौरान कोराना वायरस की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना के संबंध में सोमवार को हुई बैठक के बाद धर्मगुरुओं ने लोगो से लॉकडाउन का पालन करने को कहा। रमजान और अक्षय तृतीया के दौरान सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने और कोरोना के खिलाफ सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूरी पालना के लिए कहा।
इसके साथ धर्मगुरुओं ने रमजान और अक्षय तृतीया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा। धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना और नमाज के लिए इकट्ठे होने रोक लगाने के लिए सभी सहमत हुए। सभी पक्षों द्वारा सामाजिक स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुकता और मजिस्दों में अजान के बाद लगातार घोषणा करते रहने का निर्णय लिया गया।
498 स्थानों पर नाकाबंदी और कर्फ्यू की सख्ती से पालना-
परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खोह नागोरियान, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोतीडूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रापथ, करणी विहार, विद्याधर नगर, मुहाना, श्याम नगर, ब्रह्मपुरी, मालपुरा और महेश नगर में चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया हैं शहर में यातायात पुलिस और थानों द्वारा 498 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही हैं।
ड्रोन से बरती जा रही चौकसी-
ड्रोन कैमरे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखे हुए है। डर की वजह से लॉकडाउन का पालन भी कर रहे है। ड्रोन कैमरों की लाइव मॉनिटिरिंग अभय कमाण्ड सेंटर से की जा रही है।
लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 384 अनाधिकृत वाहन जब्त-
शहर में लॉकडाउन घोषणा के बाद से प्राइवेट और सार्वजनिक परिवहन के साधनों मिनी बस, बस, ऑटो टैक्सी, ई-रिक्शा आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए 498 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है। तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जयपुर शहर में 384 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्रवाई में 12 हजार 854 वाहन जब्त किए गए हैं।
धारा 144 का उल्लंघन करने पर 6 जने गिरफ्तार
शहर में पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार को 6 जनों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पुलिस इस मामले में अब तक 415 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
लॉकडाउन के दौरान अब तक 104 प्रकरण दर्ज
लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से भिन्न दुकानें खोलने के संबंध में अब तक 104 प्रकरण दर्ज किए गए।
Published on:
21 Apr 2020 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
