17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Govt Jobs : 139 पदों के लिए कल तक कर सकते हैं आवेदन

केंद्रीय भण्डारण निगम (CENTRAL WAREHOUSING CORPORATION) सहायक इंजीनियर, लेखाकार, अधीक्षक (सामान्य) और कनिष्ठ तकनीकी सहायक सहित विभिन्न पदोंके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 24 सितंबर को बंद करने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cwceportal.com या https://ibpsonline.ibps.in/cwcaug23/ पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CWC Jobs 2023

CWC Jobs 2023

CWC Jobs 2023 : केंद्रीय भण्डारण निगम (CENTRAL WAREHOUSING CORPORATION) सहायक इंजीनियर, लेखाकार, अधीक्षक (सामान्य) और कनिष्ठ तकनीकी सहायक सहित विभिन्न पदोंके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 24 सितंबर को बंद करने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cwceportal.com या https://ibpsonline.ibps.in/cwcaug23/ पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।

वेकेंसी डिटेल्स
-सहायक इंजीनियर (सिविल) : 18

-सहायक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) : 5

-लेखाकार : 24

-अधीक्षक (सामान्य) : 11

-कनिष्ठ तकनीकी सहायक : 81

नोट : कनिष्ठ तकनीकी सहायक के कुल पदों में से 13 पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार (जहां भी लागू हो) के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता
संबंधित स्ट्रीम में स्नातक से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, लेखाकार पदों के लिए न्यूतनम 3 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है।

आयु सीमा
आवेदन मिलने की अंतिम तिथि (24 सितंबर 2023) तक अभ्यर्थियों की आयु 28 से 30 वर्ष के बीच हेानी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशनइ अवश्य पढ़ें।