
Jaipur Cyber Crime: राजस्थान साइबर थाना पुलिस ने 75 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट के जरिए 23.56 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में एक और आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया है। एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि आरोपी रेहान मकंदर (23), निवासी गोवा को ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर लाया गया है। आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर वीडियो कॉल पर नकली कोर्ट सीन दिखाकर डराया गया था।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही सुरेश कुमार, प्रहलाद कुमावत, ओमप्रकाश, भूपेश, वशुल और सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने जयपुर निवासी एक बुजुर्ग को मोबाइल पर ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर अदालत का दृश्य दिखाया और गिरफ्तारी का भय दिखाकर उनसे 23.56 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। साइबर गिरोह ठगी की रकम को छिपाने और आगे बढ़ाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग कर रहा था।
आरोपी रेहान को इस अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसने कई शहरों में इसी तरह लोगों को ठगा है। आरोपियों ने पीड़ित को खुद को पुलिस अधिकारी बताकर झांसे में लिया और डरा धमकाकर 23.56 लाख रुपए ऐंठ लिए। कॉलर ने बुजुर्ग पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल होने का आरोप लगाकर डराया था।
जयपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सचेत रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है। अनजान नंबरों से कॉल आने व डराने धमकाने की घटना होने पर तुरंत साइबर थाना पुलिस को सूचित करने की बात भी एडवाइजरी में कही गई है। पुलिस को सूचना समय पर मिलने से पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
Published on:
29 Jul 2025 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
