
मोबाइल यूजर्स सावधान, भूलकर भी न करें ये एप डाउनलोड, वरना हो जाएगा खाता खाली
जयपुर. सायबर जालसाज इन दिनों रिमोट ऐप एनीडेस्क का सहारा लेकर लोगों के खातों से पैसे निकाल रहे हैं। कमिश्नरेट के थानों में रोज एक-दो मामले इस तरह के दर्ज हो रहे हैं। सायबर पुलिस ने ऐप डाउनलोड नहीं करने के लिए अलर्ट जारी किया है। सायबर विशेषज्ञ आयुष भारद्वाज ने बताया कि ठगों ने इन सभी मामलों में एक ही तरीका अपनाया है। वे अपने टारगेट को विश्वास में लेकर फोन में गूगल प्ले स्टोर से एनीडेस्क ऐप डाउनलोड कराते हैं। इस पर 9 अंकों का एक कोड जनरेट होता है, जो ठग पूछ लेते हैं। यह कोड ठग अपने मोबाइल फोन में फीड करता है, तो पीडि़त के मोबाइल या कम्प्यूटर का कंट्रोल उसके पास चला जाता है। वह उसे एक्सेस करने की अनुमति भी पीडि़त से ले लेता है। इसके बाद फोन या कम्प्यूटर का डाटा चुरा लेता है।
40 हजार निकले
सांगानेर निवासी जयकृष्ण का मोबाइल पर गूगल पे ऐप नहीं चल रहा था। इस पर उसने ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन किया। प्रतिनिधि ने वरिष्ठ से बात करवाई। शिकायत दूर करने का झांसा देकर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाया। पीडि़त से एटीएम कार्ड के चार अंक बताने को कहा। थोड़ी देर बाद में खाते से 40 हजार रुपए निकल गए।
36 हजार की चपत
तिरुपति बालाजी नगर के रामजीलाल कोली के बेटे ने कंपनी से आइफोन बुक करवाया और 20,359 रुपए का भुगतान किया। परिवादी के खाते से रुपए तो कट गए, लेकिन ऑर्डर सक्सेस नहीं हुआ। बेटे ने गूगल से कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र से लेकर फोन किया। जैसे ही ऐप डाउनलोड किया, खाते से 36 हजार रुपए निकल गए।
21 हजार किए साफ
जमवारामगढ़ के राजेन्द्र प्रसाद को मोबाइल पर गूगल पे अकाउंट बनाना था तो उसका नंबर सत्यापित नहीं हो रहा था। पीडि़त ने ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन किया। ग्राहक सेवा प्रतिनिधि ने समस्या का हल करने के बहाने एटीएम कार्ड नंबर ले लिए। प्रतिनिधि ने एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवा लिया। फिर खाते से 21 हजार निकल गए।
बचना है तो बरतें सावधानी
- बहुत बार फोन में ट्रोजन इंस्टॉल करके फोन के कैमरे, माइक्रोफोन और जीपीएस का एक्सेस ले लेते हैं।
- कैमरे के एक्सेस लेकर उसका फोटो,वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं।
- डाटा कॉपी करना तो बहुत आसान काम है।
- क्रेडिट कार्ड के लिए आने वाली कॉल को न सुनें।
- अगर कॉल उठाते हैं तो कोई जानकारी साझा न करें।
- कॉलर द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक को क्लिक न करें।
- कंपनी के अधिकृत नंबरों पर ही कॉल करें।
- किसी के भी कहने पर मोबाइल में बैंक एप्लीकेशन को न खोलें।
Published on:
19 Dec 2019 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
