13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beware : खतरनाक हैं ये मैसेज… सिम ब्लाॅक हो गई है 11 का रिचार्ज कराओ

नंद किशोर लखेरा को सिम ब्लाॅक होने का मैसेज आया।

less than 1 minute read
Google source verification
mobile application

mobile application

जयपुर
साइबर ठगी का दौर जारी है। अलग-अलग तरीकों से ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं। इस साल की शुरुआती सात दिनों में ही ठगी के करीब दस केस सामने आ चुके हैं और इनमें पंद्रह लाख रुपए से भी ज्यादा रकम निकाली जा चुकी है। ताजा मामला सांगानेर और जालूपुरा थाने से सामने आया है। सांगानेर पुलिस ने बताया कि 70 वर्षीय नंद किशोर लखेरा को सिम ब्लाॅक होने का मैसेज आया।

फोन करने वाले ने कहा कि आपको 11 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। लखेरा उनकी बातों मंे आ गए और ठग के कहे अनुसार उसके प्रोसेज को पूरा करने में लग गए। पता चला कि खाते से साठ हजार रुपए पार हो गए। बाद में उस नंबर पर फोन किया तो पता चला कि फोन बंद है। दूसरा मामला जालूपुरा थाने में दर्ज किया गया है। होटल न्यू काॅलोनी मंे रहने वाले पचास वर्षीय सुनिल शर्मा की पत्नी के खाते से ठगों ने बातों में लगाकर तीन बार में 75 हजार रुपए निकाल लिए। जब मैसेज आए तो ठगी का पता चला। पुलिस ने बताया कि ठगों ने साइबर ठगी का नया तरीका अपनाना शुरु कर दिया है।

जब मैसेज आए तो ठगी का पता चला। पुलिस ने बताया कि ठगों ने साइबर ठगी का नया तरीका अपनाना शुरु कर दिया है। अब अधिकतर केसेज में बुजुर्गो को ही निशाना बनाया जा रहा है। वे आसान शिकार है और डर के कारण अपने खातों की जानकारी भी आसानी से उपलब्ध करा देते हैं। दोनो केसेज में पुलिस जांच कर रही है.।