29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Biparjoy: तीन दिन तूफानी मौसम.. प्रशासन अलर्ट, अवकाश रद्द, राहत शिविर स्थगित

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जयपुर में शनिवार से तूफान का असर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ अंधड़ और भारी बारिश की चेतावनी दी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Jun 16, 2023

Cyclone Biparjoy: rain weather alert for three days in rajasthan

जयपुर। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जयपुर में शनिवार से तूफान का असर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ अंधड़ और भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने जयपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कलक्टर ने आपदा प्रबंधन से संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं।

कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए भी पाबंद किया गया है। इधर, जयपुर में बिफरजॉय के प्रभाव से बचाव और मानूसन के दौरान बाढ़ से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबूबक्र शुक्रवार को बाढ़ नियंत्रण केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ नियंत्रण एवं राहत संसाधनों को बारीकी से जांचा। मौके पर ही मड पम्प, ड्रेगन लाइट सहित अन्य उपकरण चलाकर देखे गए। प्रशासन ने 17 जून को जिले में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप स्थगित कर दिए गए हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष में दे सूचना
जिला कलक्टर ने आमजन से संभावित तूफान से सतर्क और सुरक्षित रहने के साथ साथ किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर- 0141-2204475, 0141-2204476 एवं टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना देने की अपील की है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभावी संचालन की जिम्मेदारी तहसीलदार स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

इन कन्ट्रोल रूम पर किया जा सकता है सम्पर्क
जे.वी.एन.एल 0141-2202762
जे.पी.डी ग्रामीण 0141-2201070
सी.एम.एच.ओ प्रथम 0141-2605858
सी.एम.एच.ओ द्वितीय 0141-2603426
पी.डब्ल्यू.डी 0141-2226537
जे.डी.ए 0141-2565800, 0141-2575252
नगर निकाय ग्रेटर 0141-2742900
नगर निकाय हैरिटेज 0141-2602666
पुलिस नियंत्रण कक्ष शहर 0141-2388435, 0141-2388436
पुलिस नियंत्रण कक्ष ग्रामीण 0141-2209741, 0141-2209765
पुलिस नियंत्रण ट्रेफिक 0141-2561256, 0141-2565630
कलेक्ट्रेट नियंत्रण 0141-2204475, 0141-2204476
हैरिटेज बनीपार्क 0141-2203518, 8279179061
हैरिटेज घाटगेट 0141-2615550, 8279179063
हैरिटेज आमेर 0141-2531282, 8279179060
ग्रेटर मानसरोवर 0141-2395566, 8764880060
ग्रेटर मालवीय नगर 0141-2755930, 8764880030
ग्रेटर विश्वकर्मा 0141-2330080, 8764880070

बाढ़ से बचाव के लिए इंसीडेंट कमान्डर्स नियुक्त
जिला प्रशासन ने मानसून पूर्व तैयारियों के तहत 15 जून से ही नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी है। साथ ही जिला कलक्टर ने बाढ़ से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जयपुर शहर में 22 इंसीडेंट कमाण्डर की नियुक्ति की, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में उपखण्ड अधिकारियों को इंसीडेंट कमाण्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्सीडेन्ट कमाण्डर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव कार्य सुनिश्चित कर रहे हैं।

बिजली कंपनियाें ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

कंट्रोल रूम----टेलीफोन नम्बर---मोबाइल नम्बर(नियंत्रण कक्ष) ---मोबाइल नम्बर (एक्सईएन)
ब्लॉक प्रथम- 2231770-- 9413390214-- 9413390064

ब्लॉक द्वितीय- 2571559-- 9413390235-- 9413390065
ब्लॉक तृतीय- 2571613-- 9413390252-- 9413390066

ब्लॉक चतुर्थ- 2612895-- 9414029406-- 9413390067
ब्लॉक पांच- 2618460-- 9413390275-- 9413390068

ब्लॉक छह- 2782565-- 9413390287-- 9413390069
ब्लॉक सात- 2232692-- 9413390305-- 9413390070

-----
यहां भी कर सकते हैं शिकायत

-टोल फ्री नम्बर 18001806507
-लैंडलाइन 0141-2203000
-1912 नम्बर पर शिकायत भेजें
-9414037085 मोबाइल नम्बर मैसेज वा वाट्सऐप के जरिए