29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Biporjoy: अजमेर, बाड़मेर, जालौर और जोधपुर में बारिश का रेड अलर्ट

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का गुजरात में प्रवेश हो चुका है। तूफान का कच्छ में लैंडफॉल शुरू हो गया है। इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 15, 2023

Cyclone Biporjoy: अजमेर, बाड़मेर, जालौर और जोधपुर में बारिश का रेड अलर्ट

Cyclone Biporjoy: अजमेर, बाड़मेर, जालौर और जोधपुर में बारिश का रेड अलर्ट

Cyclone Biporjoy: जयपुर। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का गुजरात में प्रवेश हो चुका है। तूफान का कच्छ में लैंडफॉल शुरू हो गया है। इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। अब तूफान के राजस्थान में प्रवेश करने के संकेत मिल रहे है। इसके चलते 16 से 19 जून तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

राजस्थान के अजमेर, बाड़मेर, जालौर और जोधपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर 16 से 18 जून के बीच भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यहां हवा की रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा रहने की संभावना है। इसके चलते इन जिलों में प्रशासन अलर्ट पर है। सरकार भी इस तूफान पर नजर बनाए हुए है।

इन जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी

भीलवाड़ा, बूंदी, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और पाली में भी ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी 16 से 19 जून के बीच तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें:-सबसे पहले इस तट से टकराया तूफान बिपरजॉय, समंदर में उठ रही 5 मीटर ऊंची लहरें, हवा की रफ्तार 125 KMPH हुई

जयपुर में भी हवा के साथ बारिश का रहेगा जोर

राजधानी जयपुर में भी अगले सात दिन तक मेघगर्जन के साथ बारिश व हवा की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री से. के बीच दर्ज किया जा सकता है। इससे पहले गुरुवार को जयपुर में तेज गर्मी का दौर रहा। शाम को बादल छाए और हवा चली, लेकिन गर्मी से निजात नहीं मिली।