Cyclone Michaung Update: दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान मिचौंग का कहर दिखाई देने लगा है। बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आज देश के दक्षिणी हिस्से में किनारों से टकराने वाला है। दोपहर 12 बजे से पहले आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। मिचौंग तूफान के कारण कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में इस तूफान का असर दिखने वाला है। मिचौंग तूफान ने अगर सबसे ज्यादा असर कहीं दिखाया है तो वो है तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात हैं।