23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Tauktae की राजस्थान में दस्तक, जारी हुआ अलर्ट

तौकते ने मई में कराया सावन का अहसास, दिनभर चला बारिश का दौर, आज तूफान का केंद्र रहेगा राजस्थान, कमजोर पडऩे लगा तौकते, राजस्थान में डिप्रेशन व लो-प्रेशर सिस्टम के रूप में रहेगा, तूफान के असर से मंगलवार को तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट, सिरोही के रास्ते कर रहा प्रवेश

2 min read
Google source verification
a3.jpg

जया गुप्ता / जयपुर। दक्षिणी पूर्वी अरब सागर की घाटी से उठे चक्रवात तौकते ने मंगलवार रात को राजस्थान में उदयपुर में दस्तक दे दी जिसने लोगों को सहमा दिया। इसके असर से उदयपुर में सुबह से रात तक रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश का दौर चला। वहीं, तेज हवाओं से कई पेड़ भी गिर गए। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। हालांकि, अब यह कमजोर पडऩे लगा है, साथ ही इसकी गति धीमी पडऩे लगी है।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को इसका केंद्र राजस्थान में ही रहेगा। सिरोही के रास्ते प्रवेश करने के बाद दिन के समय यह अजमेर व जयपुर संभाग की ओर बढ़ेगा। हालांकि, कमजोर पडऩे के कारण जयपुर व अजमेर संभाग में भारी बारिश की संभावना कम है। हालांकि उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार सिस्टम के प्रभाव के कारण मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह के बीच बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के भी कई जिलों में बुधवार दोपहर व शाम को तेज बारिश की संभावना है।

दिनभर होती रही बरसात
मंगलवार को तौकते का असर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिखा। पूरे राज्य में बादल छाए रहे। राजधानी जयपुर सहित अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग में देर रात से ही बरसात का दौर शुरू हो गया था जो दिन भर जारी रहा।

कई जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा जयपुर, राजसमंद और पश्चिमी राजस्थान के नागौर और पाली जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान में अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर में तीव्र मेघगर्जन, धूल भरी आंधी के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।