30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिलेंडर चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं तो एक माह बाद साइकिल चुराने पहुंचा

लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने नशेड़ी कहकर छोड़ा, पत्रिका को 50 लोगों ने बताई अपनी पीड़ा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर उसी क्षेत्र में फिर से हुई चोरियां

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Oct 26, 2023

25102023jpr60.jpg

राजधानी में छोटी-मोटी चोरियां करने वालों के हौसले बुलंद हैं। वजह, पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती और ऐसे चोरों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करती। इस कारण चोर साइकिल, गैस सिलेंडर, चैंबर के ढक्कन, लोहे के गेट सहित अन्य घरेलू सामान बेखौफ होकर उठा ले जाते हैं। इससे पीडि़त को ज्यादा तकलीफ उठानी पड़ती है, लेकिन पुलिस इन्हें अपराध ही नहीं मानती है। हाल यह है कि कई जगह चोरी होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो वहां चोरियां होना आम हो गया। राजस्थान पत्रिका में Òसाइकिल, सिलेंडर, चैंबर के ढक्कन जैसी चोरी को पुलिस नहीं मानती अपराध, नहीं रखती रिकॉर्डÓ... शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद 50 लोगों ने मैसेज भेजकर अपनी पीड़ा बताई। लोगों का कहना है कि पुलिस हरकत में आए और छोटी-छोटी चोरियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे तो छोटी चोरियां रुक सकती हैं।


तीसरी बार में पकड़ा चोर, मौके पर ही छोड़ा


झोटवाड़ा स्थित बजरंग कॉलोनी निवासी विष्णु शर्मा ने बताया कि उनके यहां सिलेंडर चोरी हो गया। पुलिस को सूचना दी, केस दर्ज करवाने भी थाने गए, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज ही नहीं की। नतीजा करीब एक माह बाद सितम्बर में चोर फिर से घर में घुसकर साइकिल चोरी कर ले। तब भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। फिर 10 दिन बाद चोर को साइकिल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची भी, लेकिन पुलिस ने पकड़े गए चोर को नशेड़ी कहते हुए कहा कि इसका तो रोज का काम है। थाने ले जाकर क्या करेंगे। अब चोरी हुई साइकिल मिलने वाली नहीं है। बाद में चोर को नशेड़ी कहते हुए मौके पर ही छोड़ दिया।

फुटेज देने के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं की


त्रिवेणी नगर स्थित जगन्नाथपुरी प्रथम निवासी देवदत्त शर्मा ने बताया कि स्कूटी सवार तीन बदमाश उसका घरेलू गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश सिलेंडर चोरी करके ले जाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की और न ही चोरों को पकड़ा। पीडि़त का आरोप है कि शहर में रोज दर्जनों सिलेंडर चोरी हो रहे हैं, लेकिन चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं।

इन वाट्सऐप नंबर 9057531520 पर दें सूचना

आपके साथ हुई घटना की पुलिस कन्ट्रोल रूम और थाने में सूचना देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो घटना की जानकारी, खुद की फोटो और घर के पते की जानकारी वाट्सऐप नंबर 9057531520 उपलब्ध करवा सकते हैं।

Story Loader