16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

डेयरी बूथ आवंटन गड़बड़झाला, लाहोटी की चेतावनी, सरकार ज्यादा दिन की नहीं, गड़बड़ी करने वालों को नहीं बख्शेंगे

सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने प्रदेशभर में हो रहे 5 हजार से ज्यादा डेयरी बूथ आवंटन का लेकर अपनाई जा रही प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने डीएलबी निदेशक ह्रदेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर इस प्रक्रिया को रोककर पारदर्शी तरीके से बूथ आवंटन की मांग की है।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

May 03, 2023

जयपुर। सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने प्रदेशभर में हो रहे 5 हजार से ज्यादा डेयरी बूथ आवंटन का लेकर अपनाई जा रही प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने डीएलबी निदेशक ह्रदेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर इस प्रक्रिया को रोककर पारदर्शी तरीके से बूथ आवंटन की मांग की है। लाहोटी ने साफ शब्दों में यह भी कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन की नहीं है। हमारी सरकार आएगी तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

लाहोटी ने कहा कि हर लोकेशन के लिए अलग—अलग आवेदन लेकर लॉटरी निकाली जानी चाहिए थी। ताकि कम लोगों के बीच डेयरी पाने की होड़ रहती। मगर जानबूझकर इसको उलझाने के लिए एक स्थान को भी 10 हजार से ज्यादा लोगों की लॉटरी में डाला गया। जो गलत तरीका हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों की एक साथ लॉटरी निकालने से किसी डेयरी बूथ स्थान के लिए आवेदन किए हुए सभी इच्छित व्यक्तियों का लॉटरी में नंबर नहीं आए और उस व्यक्ति की लॉटरी निकले जिसने उस लोकेशन को भरा ही नहीं तो यह प्रक्रिया गलत साबित होगी। लाहोटी ने आरक्षण का प्रक्रिया तय नहीं करने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने डेयरी बूथ आवंटन का कांग्रेसीकरण करने के भी आरोप लगाए।

साक्षात्कार का आधार क्या है

लाहोटी ने बताया कि 4 गुणा लॉटरी निकाल कर इंटरव्यू के आधार पर डेयरी बूथ का आवंटन कैसे किया जाएगा ? इंटरव्यू में क्या मापदंड रखे गए हैं ? इंटरव्यू कितने मार्क्स का होगा ? प्रायोरिटी किस आधार पर दी जायेगी ? क्या शिक्षा या डिग्री के मार्क्स होंगे ? क्या फाइनेंशियल क्रायटएरिया होगा ? अगर इस तरह के मापदंड नहीं होंगे तो चयन किस तरह किया जाएगा और किस आधार पर दूसरों को बाहर किया जाएगा।