16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेयरी बूथ आवंटन को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़ेंगे तो दिल खुश हो जाएगा

राज्य सरकार लगातार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है। इस कड़ी में प्रदेश में बेरोजगारों को 5 हजार डेयरी कियोस्क आवंटन का तोहफा दिया जा रहा है। इसके लिए पूरे प्रदेशभर में आवेदन भी लिए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 21, 2021

डेयरी बूथ आवंटन को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़ेंगे तो दिल खुश हो जाएगा

डेयरी बूथ आवंटन को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़ेंगे तो दिल खुश हो जाएगा

जयपुर।

राज्य सरकार लगातार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है। इस कड़ी में प्रदेश में बेरोजगारों को 5 हजार डेयरी कियोस्क आवंटन का तोहफा दिया जा रहा है। इसके लिए पूरे प्रदेशभर में आवेदन भी लिए जा रहे हैं।

इसी बीच सरकार ने भीड़भाड़ की वजह से आवेदन नहीं करने वाले आवेदकों को आवेदन का मौका दिया है। सरकार ने आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिय है। अब इच्छुक लोग 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। पहले यह तारीख 21 दिसंबर थी। सरकार के इस आदेश के चलते आवेदन से वंचित रहने वाले बेरोजगार बड़ी संख्या में आवेदन कर भाग्य आजमा सकेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में डेयरी बूथ आवंटन की घोषणा की थी। इसके लिए नियमों में भी शिथिलता दी गई है। साथ ही डेयरी बूथ आवंटन के लिएक एक कमेटी का भी गठन किया गया है। निकाय के आयुक्त या अधिशासी अधिकारी को इसका अध्यक्ष बनाया गया है।

ग्रेटर-हैरिटेज नगर निगम में उमड़ रहे हैं लोग

ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगम में भी डेयरी बूथ की चाह रखने वाले आवेदकों की भीड़ उमड़ रही है। दोनों जगहों पर 600 से ज्यादा डेयरी बूथ आवंटित किए जाएंगे। दोनों नगर निगम में डेयरी शाखा से जुड़े कार्मिकों को लगाया गया है। निर्धारित प्रपत्र में ही आवेदन लिया जा रहा है। बूथ आवंटन में बेरोजगार और भूतपूर्व सैनिक को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही विशेष योग्यजन के लिए 5 फीसदी आरक्षण तय किया गया है। आवेदन फॉर्म में नवीन चिन्हित स्थलों में से कोई तीन स्थल प्राथमिकता क्रम में भरने के निर्देश दिए हैं। एक परिवार की ओर से केवल एक ही आवेदन किया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग