
जयपुर जिले में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का ‘कनेक्शन’ जग जाहिर है। अब शहर में इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से हो रहे जल कनेक्शन इन दिनों चर्चा में हैं। कहने को तो जल कनेक्शन के लिए आवेदन की व्यवस्था ऑनलाइन है, लेकिन सच्चाई यह है कि कनेक्शन के लिए ठेकेदार और इंजीनियर आठ से दस हजार रुपए की ऑफलाइन ‘दक्षिणा’ ले रहे हैं। सांगानेर अधिशासी अभियंता के अधीन पृथ्वीराज नगर के सुमेर नगर-।। के लोग इससे खासे परेशान हैं। पैसा मांगने की शिकायत शीर्ष स्तर पर भी पहुंची, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
पत्रिका को बताई व्यथा-आवेदन पहले स्टेज से भी आगे नहीं बढ़ा
जल कनेक्शन के लिए पैसा मांगने की शिकायतों के बाद पत्रिका संवाददाता ने सुमेर नगर पहुंच कर स्थानीय लोगों से बात की तो उनका दर्द फूट पड़ा। लोगों ने कहा कि आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं, लेकिन जिनकी ‘दक्षिणा’ ठेकेदार तक नहीं पहुंची उनके आवेदन ऑनलाइन सिस्टम में महीनों से पहली स्टेज पार नहीं कर सके। सहायक अभियंता कार्यालय में जाकर पूछताछ करने पर ठेकेदार से मिलने की बात कही जाती है।
सात दिन में जारी होता है कनेक्शन
नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन के सात दिन में जल कनेक्शन जारी होता है। जिन्होंने ठेकेदार की बात नहीं मानी उनके कनेक्शन पेंडिंग हैं। बाद में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को हाथों हाथ जल कनेक्शन जारी कर दिए गए।
शहर में 35 हजार जल कनेक्शन पेंडिंगराजधानी में 35 हजार से ज्यादा जल कनेक्शन के आवेदन महीनों से पेंडिंग हैं। ऐसे में लोग अवैध तरीके से जल कनेक्शन करवा रहे हैं। इससे सरकार को हर महीने लाखों रुपए का नुकसान होता है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी ठेकेदार जल कनेक्शन के आठ से दस हजार रुपए मांग रहा है। ऐसे हालात में हमारे लिए तो बीसलपुर का पानी सपना ही रहेगा।
- प्रिंस यादव, सुमेर नगर
जल कनेक्शन जारी करने में सहायक अभियंता और ठेकेदार जम कर धांधली कर रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन तब ही आगे बढ़ता है जब ठेकेदार को रकम दो।
- प्रेम नारायण कुमावत
Published on:
08 Jan 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
