
संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ी
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो.सुधि राजीव के निर्देश से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 07 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संयुक्ताचार्य पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री व आचार्य कक्षाओं के लिए वेद, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण और दर्शन में आवेदन करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास है। योग विज्ञान विषय में बीए और एमए कक्षाओं के अतिरिक्त योग, ज्योतिष एवं कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं है, वह भी विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं।
प्रदेश में कोरोना के 218 नए संक्रमित, सबसे ज्यादा जयपुर में 98 मरीज मिले
जयपुर
प्रदेश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 218 नए संक्रमित मरीज मिले है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। नए मरीजों में सबसे ज्यादा जयपुर में 98 संक्रमित मिले है। इसके अलावा प्रतापगढ़ 17, जोधपुर 16, अजमेर 15, डूंगरपुर पाली 11-11, अलवर 7, सवाई माधोपुर उदयपुर 6-6, भरतपुर चित्तौड़गढ़ सिरोही 5-5, झालावाड़ राजसमंद4-4, बीकानेर गंगानगर टोंक 2-2, करौली कोटा में 1-1 नए संक्रमित मरीज मिले है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 429 लोग ठीक हुए है। तो वही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3019 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 625 हो गई है।
Published on:
29 Aug 2022 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
