
जयपुर. राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। स्थिति यह है कि पृथ्वीराज नगर उत्तर और दक्षिण के जोन में मनमर्जी के नियमन शिविर चल रहे हैं। जिस कॉलोनी में शिविर लगाने की इच्छा अधिकारियों और बाबुओं की होती है, वहां की तारीख घोषित कर देते हैं। वहीं, अन्य जोन में कई कॉलोनियों के पदाधिकारी नियमित रूप से जेडीए के चक्कर भी लगाते हैं, फिर भी शिविर की तारीख नहीं मिल रही।
ऐसे चल रही मनमर्जी
जून और जुलाई में पृथ्वीराज नगर उत्तर और दक्षिण में 10 से अधिक कॉलोनियों में नियमन शिविर लगाए गए। वहीं, कुछ कॉलोनियों के लोग नियमित रूप से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनको अब तक शिविर की तारीख नहीं मिल रही।
नहीं मिली तारीख
1- नारायण विहार, जे ब्लॉक की विकास समिति वर्ष 2010 से शिविर के लिए प्रयास कर रही है। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत तीसरी बार कॉलोनी के कागज जमा करवा दिए। समिति संरक्षक राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि पीटी सर्वे व अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। नियमित रूप से जोन कार्यालय के चक्कर भी लगा रहे हैं, लेकिन अब तक तारीख नहीं मिली।
18 माह से लगा रहे चक्कर
जोन आठ की नारायण सरोवर कॉलोनी की 90 बी वर्ष 2005 में हो चुकी है। कॉलोनी के एफ ब्लॉक की विकास समिति 18 माह से शिविर के लिए प्रयासरत है, लेकिन अब तक तारीख नहीं मिली। समिति संयोजक आरके सिंघल ने बताया कि सितम्बर, 2021 में पीटी सर्वे करवाकर नियमन के लिए आवेदन कर दिया। उन्होंने कहा कि पूरी कॉलोनी में 1600 भूखंडों को पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं।
रेरा ने जो आदेश दिए थे, उसके लिए राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है। अब तक कोई जवाब नहीं आया। अभियान में जो आदेश सरकार ने दिए हैं, उसी के हिसाब से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
-बाबू लाल गोयल, अतिरिक्त आयुक्त, पीआरएन (जेडीए)
Published on:
25 Jul 2023 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
